राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी में बजरी माफिया बेखौफ ! पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, नाकाबंदी तोड़ भगा ले गया गाड़ी

Bundi Crime News: बूंदी। जिले में बजरी माफिया कितना बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। इस  बार बजरी माफिया ने पुलिस टीम पर ही डंपर चढ़ाने की कोशिश की और नाकाबंदी तोड़ते हुए डंपर को तेज रफ्तार में...
06:21 PM Sep 01, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Crime News: बूंदी। जिले में बजरी माफिया कितना बेखौफ है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। इस  बार बजरी माफिया ने पुलिस टीम पर ही डंपर चढ़ाने की कोशिश की और नाकाबंदी तोड़ते हुए डंपर को तेज रफ्तार में भगाकर ले गया। इसके बाद SP के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

बजरी माफिया ने की पुलिस टीम पर ट्रोला चढ़ाने की कोशिश

तालेड़ा CI रामेश्वर जाट के मुताबिक ASI राजेंद्र सिंह ने गश्त के दौरान बूंदी की तरफ से अवैध बजरी लेकर आ रहे ट्रोले को रुकने का इशारा किया था। मगर चालक ने ट्रोला रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। उसने पुलिस टीम पर ट्रोला  चढ़ाने की कोशिश की और नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया। (Bundi Crime News)

ट्रोला चालक का पीछा कर पकड़े बजरी से भरे तीन ट्रोले

पुलिस टीम को टक्कर मारने की कोशिश करने के बाद फरार हुए ट्रोला चालक का पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान बनास से तीन ट्रोला चालक अवैध बजरी लेकर आते मिले। इनमें एक ट्रक मालिक ने खनिज विभाग में 5 लाख 20 हजार जुर्माना जमा कर ट्रक को थाने से छुड़ा लिया। जबकि दो ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

बजरी माफिया के खिलाफ बूंदी से कोटा तक कार्रवाई

बूंदी में बजरी माफिया के दुस्साहस के बाद कोटा और बूंदी क्षेत्र में बजरी माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान नेशनल हाइवे से हिंडौली, सदर थाना और तालेड़ा थाना इलाके की सीमा क्रॉस कर कोटा शहर में अवैध बजरी सप्लाई करने वाले 6 ट्रक को कोटा पुलिस ने पकड़ा। 3 ट्रक चालक तालेड़ा पुलिस ने हिरासत में लिए। एक ट्रक चालक के खिलाफ हिंडौली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। (Bundi Crime News)

यह भी पढ़ें : टोंक में लोगों ने DSP पर क्यों उतारा थानेदार का गुस्सा ? कई घंटे चला हंगामा, क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : Bhilwara Robbery News: व्यापारी के मुनीम ने रच डाली लूट की झूठी कहानी, साथी समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tags :
Bundi Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article