• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara: शिक्षक भर्ती में रोज नए खुलासे...अब 2 शिक्षक, एक सूचना सहायक के खिलाफ FIR

Government Recruitment Fraud Banswara: मृदुल पुरोहित. बांसवाड़ा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती सहित अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े (Government Recruitment Fraud Banswara) को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा मामला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी शिक्षक और सूचना...
featured-img

Government Recruitment Fraud Banswara: मृदुल पुरोहित. बांसवाड़ा। राजस्थान में शिक्षक भर्ती सहित अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े (Government Recruitment Fraud Banswara) को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा मामला बांसवाड़ा में तृतीय श्रेणी शिक्षक और सूचना सहायक भर्ती में फर्जीवाड़े से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने दो सरकारी शिक्षक और एक सूचना सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सज्जनगढ़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

2 शिक्षक और एक सूचना सहायक पर FIR

बांसवाड़ा जिले में अध्यापक पात्रता परीक्षा, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती, वन रक्षक भर्ती, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती, छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। अब पुलिस ने डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी पाने के मामले में एक और खुलासा किया है। जिसके तहत सज्जनगढ़ थाने में दो अध्यापक और एक सूचना सहायक के खिलाफ डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

'डमी कैंडिडेट के जरिए हासिल की सरकारी नौकरी'

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के मुताबिक इस मामले में बागीदौरा के उपाधीक्षक विनय चौधरी ने दोनों अध्यापक और सूचना सहायक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इससे पहले तीनों सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसकी गोपनीय तरीके से जांच करवाई गई। जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तीनों पर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी हासिल करने के आरोप है।

DSP ने इन तीनों के खिलाफ दर्ज कराया केस

पुलिस की ओर से REET- 2017 में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी पाने के मामले में राजकीय शिक्षाकर्मी उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनिया मन्ना में लेवल - 2 अध्यापक ललित कुमार निवासी संदलाई के साथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोलापाण में अध्यापक लेवल - 2 अमर सिंह निवासी डूंगरीपाड़ा के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। इसकेअलावा उप अधीक्षक विनय चौधरी ने सज्जनगढ़ पंचायत समिति में कार्यरत सूचना सहायक मधुसिंह पटेल निवासी झकोड़िया नाथा के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। उस पर 2018 में हुई सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:Dausa: आखिर जिंदगी की जंग जीत गई नीरू...17 घंटे से 15 फीट गहरे गड्ढे में फंसी थी मासूम, NDRF-SDRF ने बचाया

यह भी पढ़ें: Jodhpur: RAS प्रियंका विश्नोई का निधन, ऑपरेशन के बाद बिगड़ी थी तबीयत, इलाज में लापरवाही के आरोप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो