Banswara: सरकारी भर्ती परीक्षा में कितने फर्जीवाड़े ! डमी कैंडिडेट के बाद अब फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने का खुलासा
Government Recruitment Fraud Banswara: मृदुल पुरोहित. बांसवाड़ा। सरकारी भर्ती परीक्षाओं में किस कदर फर्जीवाड़ा (Government Recruitment Fraud Banswara) होता रहा, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। अभी तक पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के कई मामले आ चुके हैं। अब बांसवाड़ा की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने एक दंपत्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। जिस पर फर्जी डिग्री के जरिए सरकारी नौकरी में चयनित होने का आरोप है।
फर्जी डिग्री देकर बन गए सरकारी कर्मचारी
बांसवाड़ा में सरकारी भर्ती परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े की जांच में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामला फर्जी डिग्री से शारीरिक शिक्षक और लाइब्रेरियन की नौकरी हासिल करने का है। जिसमें सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 2018 में उमेश कलाल का शारीरिक शिक्षक अनुदेशक तृतीय श्रेणी परीक्षा में चयन हुआ था। वह छियाखूंटा के सरकारी स्कूल में कार्यरत है। जांच में उसकी बीपीएड डिग्री फर्जी मिली है। उमेश की पत्नी हेमलता सागवा सरकारी स्कूल में कार्यरत है, उनकी BLIB की डिग्री फर्जी मिली है।
पूर्व सरपंच ने भी किया परीक्षा में फर्जीवाड़ा
बांसवाड़ा की कसारवाड़ी पुलिस ने भी सरकारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गोदावाड़ा की पूर्व सरपंच सुशीला मछार ने 2011 में हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाया था और फर्जीवाड़ा कर सरकारी नौकरी हासिल की। जांच की गई तो हस्ताक्षर में फर्जीवाड़ा मिला। जिसके बाद पूर्व सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सरकारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के 30 मुकदमे दर्ज
सरकारी भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को लेकर बांसवाड़ा जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में अब तक 30 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें पेपर लीक का प्रकरण भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में 50 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। वहीं जांच के दौरान अब भी लगाताार नए फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। जिन पर पुलिस संज्ञान ले रही है।
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने खोली भजनलाल सरकार की पोल...सच जानकर रह जाएंगे दंग!
यह भी पढ़ें:अब अशोक गहलोत का क्या होगा? भाजपा की जीत के बाद राजस्थान की राजनीति में बड़ा फेरबदल!
.