गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ ने करवाई थी हनुमानगढ़ के कारोबारी पर फायरिंग, रितिक बॉक्सर ने उगले राज
Hanumangarh Crime News: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में कारोबारी इन्द्र हिसारिया की दुकान पर फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने करवाई थी। दिसंबर 2022 में कारोबारी पर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने पुलिस पूछताछ में यह राज उगला है।
रितिक बॉक्सर सहित दोनों आरोपी भेजे जेल
हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने शुक्रवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। शनिवार को रितिक बॉक्सर और हथियार उपलब्ध करवाने वाले प्रदीप गोदारा को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अदालत ने दोनों को जेल भिजवा दिया।
फिरौती नहीं देने पर कारोबारी पर फायरिंग
हनुमानगढ़ की धानमंडी के कारोबारी से जनवरी 2021 में लॉरेंस गैंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। दिसंबर 2022 में कारोबारी की दुकान पर फायरिंग हुई। तीन बाइक सवार बदमाश 17 सैकंड तक दुकान पर फायरिंग कर फरार हो गए। रितिक बॉक्सर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।
फायरिंग के बाद मांगी 2 करोड़ फिरौती
फायरिंग के बाद भी कारोबारी इंद्र हिसारिया को धमकाया गया था। कारोबारी को वॉयस मैसेज भेजकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। हालांकि तब पुलिस ने 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया था और फायरिंग के तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए थे।(Hanumangarh Crime News)
रितिक बॉक्सर से पूछताछ में खुला राज
हनुमानगढ़ जंक्शन में कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। इसके बाद रितिक बॉक्सर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि फायरिंग गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ के कहने पर हुई थी।
यह भी पढ़ें : अजमेर शर्मसार! सनातन धर्म के नाम पर रिझाकर होटल में रेप, नौकरी छोड़ प्रेमी से मिलने आई थी विदेशी महिला
यह भी पढ़ें : Churu News: सीमा हैदर के बाद अब महविश को भाया हिंदुस्तानी दूल्हा, घर बसाने सरहद पार कर