राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

प्रेमिका कर रही थी परेशान, प्रेमी ने गला दबाकर ले ली जान ! सांचौर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

Sanchore Crime News: सांचौर। सांचौर की नर्मदा नहर में मिली महिला की लाश की पहेली पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने...
07:19 PM Jul 28, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Sanchore Crime News: सांचौर। सांचौर की नर्मदा नहर में मिली महिला की लाश की पहेली पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है।

24 जुलाई को मिली थी महिला की लाश

सांचौर की नर्मदा नहर परियोजना की मुख्य कैनाल में 24 जुलाई को महिला का शव मिला था। सांचौर के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के मुताबिक शव नहर से निकलवाने के बाद इसकी शिनाख्त करवाई गई। इसके बाद महिला के बेटे ने सेंधाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।

बेटे की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

सांचौर एसपी के मुताबिक नहर से शव निकलवाने के बाद महिला की शिनाख्त और उसके बेटे की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने इस मामले में सेंधाराम को गिरफ्तार किया। इसके बाद सेंधाराम से पूछताछ की गई तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ।

शादी के बाद प्रेमी को परेशान करने लगी प्रेमिका !

सांचौर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर का कहना है कि दयाली और सेंधाराम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच सेंधाराम की शादी हो गई थी। सेंधाराम की शादी के बाद प्रेमिका दयाली सेंधा को परेशान करने लगी।(Sanchore Crime News)

आरोपी ने हत्या कर नहर में फेंका शव

सांचौर पुलिस के मुताबिक आरोपी ने प्रेमिका द्वारा परेशान करने के बाद महिला को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। आरोपी महिला को गोलासन की झाड़ियों में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव नहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : मरकर भी जिंदा बाड़मेर की अनिता ! परिजनों ने डोनेट किए ब्रेनडेड अंग...4 लोगों को मिलेगा नया जीवन

यह भी पढ़ें : बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsSanchore Crime Newsराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़सांचौर न्यूज
Next Article