Bhilwara: इंस्टाग्राम पर दोस्ती...कैफे में ले जाकर रेप ! भीलवाड़ा में रेप-मारपीट का क्रॉस केस
Girl Rape In Cafe Bhilwara: भीलवाड़ा। जिले में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लड़की को कैफे बुलाकर रेप (Girl Rape In Cafe Bhilwara) का मामला सामने आया है। इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें अब्दुल कादिर पर रेप का आरोप लगाया गया है। वहीं अब्दुल ने भी कुछ लड़कों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है और जांच की जा रही है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कैफे में बुलाकर रेप
भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा भीलवाड़ा जिले की रहने वाली है। जबकि आरोपी अब्दुल कादिर पठान दूसरे जिले का रहने वाला है। अब्दुल भीलवाड़ा में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रहा है। पिछले साल उसकी इंस्टाग्राम पर पीड़ित छात्रा से दोस्ती हुई। इसके बाद आरोपी छात्रा को बहलाकर एक कैफे में ले गया। जहां आरोपी ने लड़की को चाय पिलाई। इसके बाद कैफे में ही लड़की के साथ रेप किया। इसके बाद उसने ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। बुधवार को फिर लड़की को कैफे ले गया और रेप की कोशिश की। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
आरोपी ने दर्ज कराया मारपीट का केस
आरोपी अब्दुल कादिर ने भी पुलिस को एक शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि वह भीलवाड़ा में नर्सिंग कर रहा है, इसके लिए गांव से रोजाना यहां आता है। बीते दिनों गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा था। तभी लड़की वहां आई, वह उससे बात करने लगा। इतने में ही बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और अब्दुल से मारपीट कर दी। पुलिस ने अब्दुल कादिर की शिकायत पर भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Baran: बारां में क्यों दी जा रही 1 लाख से ज्यादा पेड़ों की बलि ? जैसलमेर में बसेगा नया जंगल, जानें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: Jaisalmer: जैसलमेर की तनोट माता...देश का इकलौता मंदिर जहां BSF करती पूजा, 1971 में हुए चमत्कार के आज भी हैं प्रमाण
.