राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल में किया था बड़ा कांड ! पंजाब SIT ने किया खुलासा

Gangster Lawrence Bishnoi: जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब की SIT टीम ने बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद राजस्थान के जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला एक मीडिया इंटरव्यू से जुड़ा है। पंजाब SIT का...
10:15 AM Sep 30, 2024 IST | Rajasthan First

Gangster Lawrence Bishnoi: जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब की SIT टीम ने बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद राजस्थान के जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह पूरा मामला एक मीडिया इंटरव्यू से जुड़ा है। पंजाब SIT का कहना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने यह मीडिया इंटरव्यू राजस्थान के जयपुर की सेंट्रल जेल से दिया था। पंजाब एसआईटी के इस खुलासे के बाद अब जयपुर पुलिस की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

गैंगस्टर लॉरेंस ने जयपुर जेल से दिया मीडिया इंटरव्यू !

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब की SIT टीम का दावा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के मार्च में जो दो मीडिया इंटरव्यू सामने आए थे, वो मीडिया इंटरव्यू गैंगस्टर ने राजस्थान के जयपुर की सेंट्रल जेल की कड़ी सुरक्षा से दिए थे। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जूम एप के जरिए इंटरव्यू में शामिल हुआ। इस मामले में पंजाब SIT की ओर से राजस्थान पुलिस को कुछ सबूत भी सौंपे गए। जिसके बाद जयपुर के लालकोठी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पंजाब SIT ने राजस्थान पुलिस को दिए सबूत

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो मीडिया इंटरव्यू 14 और 17 मार्च को प्रसारित हुए थे। उस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के बठिंडा जेल में बंद था। जेल से मीडिया इंटरव्यू सामने आने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में स्व संज्ञान लिया। कोर्ट ने जेल में इंटरव्यू की सुविधा देने वाले अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मार्च 2023 में ही मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई। जिसकी जांच में सामने आया है कि यह मीडिया इंटरव्यू पंजाब की बठिंडा जेल से नहीं बल्कि राजस्थान की जयपुर सेंट्रल जेल से दिए गए थे।

15 फरवरी से 7 मार्च तक जयपुर था लॉरेंस

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर के एक क्लब पर फायरिंग के मामले में जवाहर सर्किल थाना पुलिस 15 फरवरी को जयपुर लाई थी। कोर्ट ने उसे 16 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया। गैंगस्टर 2 मार्च तक जवाहर सर्किल थाना पुलिस की कस्टडी में रहा। 3 मार्च को उसे जयपुर जेल भेज दिया गया। 6 मार्च तक लॉरेंस जयपुर जेल में रहा। 7 मार्च को उसे पंजाब के बठिंडा ले जाया गया और 8 मार्च को उसे बठिंडा जेल प्रशासन को सौंप दिया गया। इसके बाद उसके दो मीडिया इंटरव्यू आए।

यह भी पढ़ें:Rajasthan News: दिवाली के मौके पर कर्मचारी वर्ग के लिए क्या है खास? भजनलाल कैबिनेट की बैठक में खुल गए राज!

यह भी पढ़ें:Bikaner: रामस्वरूप कस्वां की मौत पर 4 दिन से जारी धरना समाप्त, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ होगा अंतिम संस्कार

Tags :
Gangster Lawrence BishnoiJaipur central jailRajasthan Policeगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईजयपुर सेंट्रल जेलराजस्थान पुलिस
Next Article