राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur Crime News: मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली बच्ची के साथ गैंगरेप ! पुलिस ने पकड़े दोनों संदिग्ध

Jodhpur Crime News: जोधपुर। जिले में घर से लापता 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। वहीं दोनों संदिग्ध भी पकड़ लिए गए हैं। पुलिस का कहना है...
08:03 PM Aug 27, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Crime News: जोधपुर। जिले में घर से लापता 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। वहीं दोनों संदिग्ध भी पकड़ लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि बच्ची घर से लापता थी, यहां कैसे पहुंची ? आरोपी उसे कैसे- कहां लेकर गए? इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा बच्ची के बयान के बाद हो पाएगा।

मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली बच्ची

पुलिस के मुताबिक 25 अगस्त को एक बच्ची के घर से लापता होने की सूचना मिली थी। बच्ची मां के डांटने से नाराज होकर घर से निकल गई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की। अगले दिन सोमवार दोपहर को पुलिस को बच्ची के बारे में सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को दस्तयाब करने के बाद परिजनों को सूचना दी।

बच्ची ने 2 लोगों पर रेप का लगाया आरोप

जोधपुर पश्चिम DCP राजर्षि का कहना है कि बच्ची को जब लाया गया, तब वह ज्यादा कुछ नहीं बता पाई। कुछ घंटों बाद सामने आया कि बच्ची के साथ दो लोगों ने गलत काम किया है। इसके बाद बच्ची का मेडिकल कराया गया है। बच्ची के बयान होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा।(Jodhpur Crime News)

पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा

पुलिस के मुताबिक बच्ची मां की डांट से नाराज होकर घर से निकलकर अस्पताल परिसर पहुंच गई थी। यहां कैंटीन में बच्ची दो लोगों के साथ चाय-नाश्ता करते और उनके साथ जाते नजर आ रही है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में FSL की मदद से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। प्रारंभिक जांच में एक युवक के सफाईकर्मी होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : आखिर स्कूल के रास्ते से कहां गायब हो गईं दो बच्चियां ? 38 दिन बाद भी सुराग नहीं, लोगों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में मां- बाड़ी केंद्र बंद करने के विरोध में उतरे शिक्षा सहयोगी, बोले- यह नाइंसाफी

Tags :
Jodhpur Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजोधपुर न्यूजराजस्थान की खबरें
Next Article