राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Firing in Hanumangarh : खारखेड़ा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल दिलीप बीकानेर रेफर

Firing in Hanumangarh : हनुमानगढ़। जिले के गांव खारखेड़ा में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक दिलीप को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को...
01:37 PM May 09, 2024 IST | C Pachrangia

Firing in Hanumangarh : हनुमानगढ़। जिले के गांव खारखेड़ा में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक दिलीप को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया। युवक की हालत स्थिर है।

 

पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली

 

 

पीड़ित दिलीप ने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया है। दिलीप ने बताया कि लक्की स्मैक का कारोबार करता है। इस मामले में वह पहले भी जेल भी जा चुका है। उस मामले में लक्की को लगता है कि दिलीप ने ही उसे फंसाया है। इसी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से आरोपी ने दिलीप पर गोली चला दी।

 

 

तीन बदमाशों ने किया हमला

 

 

पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों की संख्या तीन थी। इनमें लक्की झोरड़ ने देसी कट्टा निकाला और उससे गोली चलाई थी। गोली दिलीप के कंधे में लगी। उसे तुरंत ही लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने तुंरत ही उसे संभाला और प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन हालत गंभीर होने पर दिलीप सोनी को बीकानेर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दिलीप डॉक्टर्स की निगरानी में है।

 

 

फायरिंग के बाद फरार हुए बदमाश

 

 

इधर फायरिंग करने वाले बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित का बयान लिया है और आरोपी की तलाश में टीमों को अलग अलग इलाकों में भेजा है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। इसके अलावा जिलेभर में नाकाबंदी भी करवाई गई है। इस संदर्भ में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें : Student Missing in Kota : कोटा में कोचिंग छात्र गायब, परिचितों को भेजा मैसेज, लिखा 'मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद मिलूंगा', नीट की तैयारी कर रहा था छात्र

 

ये भी पढ़ें : Road Accident in Ajmer : अहमदाबाद से कानपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 9 की हालत गंभीर

 

यह भी देखें : Fire in Pushkar Hill : पुष्कर की पहाड़ी में लगी आग,  पुलिस ने लोगों के सहयोग से पाया आग पर काबू, हो सकता था बड़ा नुकसान

Tags :
Crime fileCrime HanumangarhCrime News Hanumangarhcrime news in hindiFiring in HanumangarhHanumangarhHanumangarh Newsक्राइम न्यूज़क्राइम न्यूज़ हिन्दीक्राइम हनुमानगढ़हनुमानगढ़हनुमानगढ़ न्यूजहनुमानगढ़ में फायरिंग
Next Article