Firing in Alwar अलवर में रेस्टोरेंट के बाहर फायरिंग कर बदमाशों ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी
Firing in Alwar अलवर। शहर के जेल सर्किल के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर देर रात हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। नकाबपोश बदमाशों ने रात 10 बजे के आस-पास साई लीला रोस्टोरेंट के बाहर फायरिंग कर रेस्टोरेंट के रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियो को रंगदारी की पर्ची थमाई और फरार हो गए। पर्ची में लिखा है कि ‘‘एक करोड़ चाहिए, नहीं तो अगली गोली माथे में लगेगी। अभी तो यह ट्रेलर था ’’। पर्ची में चार बदमाशों ने अपने नाम भी लिखे हैं।
पुलिस महकमे में हड़कंप
अलवर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित रेस्टोरेंट में फायरिंग कर रंगदारी मांगने की इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में नाकेबंदी की। अलवर से बाहर जाने वाली और शहर की तरफ आने वाली सभी सड़कों पर देर रात तक वाहनों की जांच की गई। शिवाजी पार्क थाना की पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे साईं लीला रेस्टोरेंट पर दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और रेस्टोरेंट के रिशेप्शन पर पर्ची रख कर रंगदारी के एक करोड रुपए की मांग की। इस दौरान एक बदमाश रेस्टोरेंट के अंदर पर्ची देने गया और एक बाहर खड़ा रहा। पुलिस के अनुसार दोनों ही बदमाशों ने नकाब पहन रखा था। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
कैसे घटी घटना ?
गौरतलब है कि अलवर शहर में सरेआम फायरिंग करने औऱ एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले की चर्चा हर तरफ हो रही है। रेस्टोरेंट रिसेप्शनिस्ट राजेश से मिली जानकारी के अनुसार जब वह रात करीब 10 बजे रेस्टोरेंट के काउंटर पर खडा था, तभी दो नकाबपोश बदमाश अंदर आए और काउंटर पर एक पर्ची रख दी। राजेश ने बताया है कि एक बदमाश ने रेस्टोरेंट के अंदर ही कट्टे से फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन कट्टा नहीं चल सका। बाद में बदमाशों ने रेस्टोरेंट से बाहर आकर हवा में फायरिंग की और बाइक पर सवार होकर टेल्को चैराहे की ओर भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद रेस्टोरेंट कर्मियों ने जब पर्ची खोली तो उसमें देखा कि पैसों की डिमांड की गई है।
रंगदारी मांगने की यह कोई पहली घटना नहीं
गौरतलब है कि अलवर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह कोई पहली घटना नहीं है जब बदमाशों की ओर से फायरिंग कर रगंदारी की मांग की गई हो । आए दिन रंगदारी मांगने और सरेआम फायरिंग की घटनाएं घट रही हैं। हाल ही में शहर के तिजारा मार्ग पर ओवरब्रिज के पास स्थित दूध मिष्ठान भंडार व टेल्को चैराहे के आगे ओल्ड राव होटल सहित अन्य स्थानों पर रंगदारी की रकम मांगने और फायरिंग की घटनाएं घटी हैं।
ये भी पढ़ें : Crime news: मुंबई पुलिस ने जोधपुर में 100 करोड़ की ड्रग बरामद की, जोधपुर के मोगरा व झालामंड इलाके में मारा छापा
ये भी पढ़ें : Alwar Crime News: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...