राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भजनराज में कांवड़ियों की पिटाई ! झुंझुनूं और सांभरलेक में कांवड़ियों से मारपीट

Fighting With Kanwariyas Rajasthan: जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं और जयपुर के सांभर लेक में कांवड़ियों से मारपीट का मामला सामने आया है। झुंझुनूं के लोहार्गल धाम में कांवड़ियों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। तो वहीं सांभरलेक में...
09:11 PM Jul 29, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Fighting With Kanwariyas Rajasthan: जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं और जयपुर के सांभर लेक में कांवड़ियों से मारपीट का मामला सामने आया है। झुंझुनूं के लोहार्गल धाम में कांवड़ियों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। तो वहीं सांभरलेक में भी कांवड़ यात्रियों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं।

झुंझुनूं में कांवड यात्रियों पर भांजी लाठी

झुंझुनूं के लोहार्गल धाम में रविवार रात बड़ी संख्या में कांवड यात्री पहुंचे थे। यहां महिला-पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग स्थान बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि भीड़ बढ़ने की वजह से कांवड़िये जनाना कुंड तक पहुंच गए। जिससे महिलाओं को असहज होता देख पुलिस ने कांवडियों को वहां से हटने को कहा। मगर हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजकर वहां से कांवडियों को खदेड़ा।

पुलिस का लाठीचार्ज से इनकार

पुलिस के बल प्रयोग करने से कांवड यात्री आक्रोशित हो गए। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि कांवड़ियों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया। सिर्फ उन्हें जनाना कुंड से हटाया गया।(Fighting With Kanwariyas Rajasthan)

सांभर लेक में भी मारपीट की घटना

जयपुर के सांभर लेक इलाके में भी कांवडियों से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांवडिये डीजे के साथ यात्रा कर रहे थे। किसी ने डीजे की तेज आवाज को लेकर पुलिस को शिकायत दी। जिस पर पुलिस डीजे को जब्त कर थाने ले आई। तो कांवडिये सांभर लेक थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। आरोप है कि इस दौरान सिविल ड्रेस में खड़े एक पुलिसकर्मी ने एक कांवड़िये को थप्पड़ लगा दिया। जिसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल ने दी सौगात, अब सभी राशनधारकों को 450रु. में सिलेंडर, पेंशनर्स को भी गिफ्ट

यह भी पढ़ें : One State- One Election: एक राज्य-एक चुनाव पर काम कर रही भजनलाल सरकार, साथ होंगे निकाय-पंचायतीराज चुनाव- खर्रा

Tags :
Fighting With Kanwariyas RajasthanJaipur NewsJhunjunu NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsजयपुर न्यूजझुंझुनू न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article