राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sriganganagar Farmers Threat From Pakistan : श्रीगंगानगर के किसानों को पाकिस्तान से क्यों मिल रहीं धमकी ? गंगनहर से कौन कर रहा पानी चोरी

Sriganganagar Farmers Threat From Pakistan : श्रीगंगानगर। पंजाब से श्रीगंगानगर आने वाली गंगनहर से पानी की चोरी रोकने पर किसानों को धमकाने का मामला सामने आया है। किसानों का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के नंबरों से धमकियां मिल रही...
09:14 PM Jun 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Sriganganagar Farmers Threat From Pakistan : श्रीगंगानगर। पंजाब से श्रीगंगानगर आने वाली गंगनहर से पानी की चोरी रोकने पर किसानों को धमकाने का मामला सामने आया है। किसानों का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। जिसमें उन्हें गंगनहर से पानी चोरी को लेकर रोकथाम नहीं करने को लेकर धमकाया जा रहा है।

श्रीगंगानगर की लाइफलाइन है गंगनहर

गंगनहर श्रीगंगानगर जिले की लाइफ लाइन है। इससे मिल रहा पानी लोगों के हलक भी तर कर रहा है और हजारों हैक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई का पानी भी इसी नहर से मिल रहा है। मगर अब गंगनहर से श्रीगंगानगर के हिस्से का पानी चोरी हो रहा है। पानी की चोरी रोकने के लिए स्थानीय किसान आगे आए। उन्होंने पंजाब क्षेत्र में पानी चुराने वाली जगहों का पता भी लगा लिया।

पंजाब में पकड़ी गंगनहर से पानी की चोरी

श्रीगंगानगर के जिन किसानों ने गंगनहर से पानी चोरी रोकने के लिए पहल की। उन्हें अब पाकिस्तान से धमकियां मिल रही हैं। गंगनहर प्रोजेक्ट अध्यक्ष हरविंदर गिल का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान से साजिद डॉक्टर नाम के शख्स ने वॉट्सएप पर कॉल कर धमकी दी। गिल के मुताबिक बदमाश उनकी रैकी भी कर रहे हैं।

पानी की चोरी रोकने पर पाकिस्तान से धमकी

श्रीगंगानगर के किसान नेता रंजीत राजू सतवीर मोहनपुर और प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदर गिल को भी फोन पर इस तरह की धमकियां मिली हैं। इनका कहना है कि बदमाश उन्हें पानी चोरी के खिलाफ आवाज उठाने से रोकने के लिए धमका रहे हैं और इस कवायद को तुरंत बंद करने को कहा जा रहा है।

किसान नेताओं की रैकी करवा रहे बदमाश !

किसान नेताओं का आरोप है कि पाकिस्तान से कॉल करने वाले बदमाश कह रहे हैं कि किसान नेताओं के पानी चोरी रोकने के कदमों की वजह से उन्हें कई करोड़ का नुकसान हुआ है। इन बदमाशों के हेरोइन तस्करी से भी तार जुड़े हैं। नहर चेयरमैन हरविंद्र सिंह गिल के मुताबिक कॉल पर जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की गई, वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बोली जाती है। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि बदमाशों के पास किसान नेताओं की फोटो सहित कई जानकारियां हैं।

यह भी पढ़ें : Barmer's Garima Chaudhary Pilot In Indigo : आसमान की सैर कराएंगी बाड़मेर की गरिमा, इंडिगो एयरलाइंस में बनीं पायलट

यह भी पढ़ें : Hanumangarh News: हे सरकार ! ऐसी जनसुनवाई से क्या फायदा ? रिटायर्ड तहसीलदार ने सिस्टम पर उठाए सवाल

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsSriganganagar Farmers Threat From PakistanSriganganagar newsराजस्थान न्यूज़
Next Article