Hindoli Robbery Case False : उधारी चुकाने के लिए रची 5.35 लाख की लूट की कहानी, प्लान पर पुलिस ने फेरा पानी !
Hindoli Robbery Case False : बूंदी। जिले के हिंडौली इलाके में युवक के साथ 5.35 लाख की लूट का पुलिस जांच में झूठी निकली। पीड़ित हरि सिंह ने भी अपने दो दोस्तों के साथ लूट की झूठी कहानी रची। मगर पुलिस की पड़ताल में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की है। इनमें एक आरोपी ग्राम विकास अधिकारी और एक ई मित्र संचालक बताया जा रहा है, तीनों के खिलाफ जयपुर में अपहरण और रेप का केस भी दर्ज है।
कर्ज चुकाने के लिए बनाई लूट की झूठी कहानी
एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी हरिसिंह मीना बीसी का काम करता है। ई-मित्र संचालक देवराज व देवजी के थाने का ग्राम विकास अधिकारी नितिन हरि सिंह के दोस्त हैं। हरि सिंह ने चारपहिया वाहन की किस्तें बकाया होने और अन्य लोगों का कर्ज चुकाने के लिए दोनों दोस्तों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
पैसे निकालकर उधारी चुकाई, बाकी दोस्तों को दिए
हरिसिंह ने बैंक से राशि निकाल कर ई मित्र संचालक देवराज मीना को दी थी। इसके बाद बाजार से लाल मिर्ची पाउडर और पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदकर बैग में रखा और सुनसान जगह पहुंचकर लूट की घटना होना बताया। घटना के तीसरे दिन आरोपी ने दोस्त से रकम वापस ले ली। इसमें से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि से उसने उधारी चुकाई। 3 लाख 85 हजार रूपए ग्राम विकास अधिकारी नितिन को दे दिए। पुलिस ने यह राशि नितिन से बरामद कर ली है।
जयपुर में अपहरण-रेप का केस, एक और साजिश थी
एसपी के मुताबिक हरि सिंह, इसके साथी नितिन और देवराज पर जयपुर से लड़की को भगा ले जाने का भी आरोप है। इस मामले में इनके खिलाफ जयपुर के शिप्रापथ थाने में अपहरण और रेप का मामला दर्ज है। आरोपी इस लड़की के परिजनों को भी फंसाने की साजिश बना रहे थे। मगर जयपुर के इस परिवार का हिंडोली आना कैंसल हो गया, ऐसे में इनकी साजिश विफल हो गई।
अपहरण-रेप केस से बचने बनवाया फर्जी सर्टिफिकेट
हिंडौली डीएसपी घनश्याम मीणा के मुताबिक नितिन बेहद शातिर है। फरवरी में नितिन जयपुर से एक लड़की का अपहरण कर लाया था। इसमें हरि सिंह और देवराज ने भी मदद की। इस मामले में अपहरण-रेप केस से बचने के लिए नितिन ने फर्जीवाड़ा कर मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया था। जिससे उसे जमानत मिल गई थी।
यह भी पढ़ें : Dholpur police action on illegal gravel : अवैध बजरी खनन पर धौलपुर पुलिस का एक्शन, 1000 टन अवैध बजरी
.