Bundi : लोग डाकघर में पैसा जमा कराते कर्मचारी ऑप्शन ट्रेडिंग में लगा देता, नैनवां में 1.67 करोड़ का गबन
Bundi Crime News : बूंदी। बूंदी जिले के नैनवां डाकघर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डाकघर कर्मचारी ने ही खाताधारकों के खातों से फर्जीवाड़ा कर 1.67 करोड़ की रकम निकाली ली। आरोपी ने अमीर बनने के लिए यह मोटी रकम ऑप्शन ट्रेडिंग में लगाई, मगर हारने पर घबराकर भाग गया। हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लोग बचत करते रहे, कर्मचारी उड़ाता रहा
नैनवां डाकघर में गबन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लोग अपनी आमदनी में से पाई-पाई जोड़कर डाकघर में सेविंग के लिए जमा कराते रहे और डाकघर का ही कर्मचारी फर्जीवाड़ा कर यह रकम निकालता रहा। डाकघर कर्मचारी ने 20 खाता धारकों के खातों से 1 करोड़ 67 लाख रुपए निकाल लिए।
आधार कार्ड, खाता खोलने का था काम
नैनवा DSP शंकरलाल मीणा के मुताबिक आरोपी प्रांशु जांगिड़ डाकघर में आधार कार्ड बनाने और खाते खोलने का काम करता था। उसने पहले फर्जी नाम से आधार कार्ड बनाए। फिर इन फर्जी आधार कार्ड से बैंकों में फर्जी नाम से खाते खोले। इसके बाद 5 उप डाकपालों की ID से नेट बैंकिंग के जरिए पोस्ट ऑफिस के 20 खातेदारों के खातों से एक करोड़ 66 लाख 85 हजार रुपए निकाल लिए।
ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा हारा तो हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक आरोपी जनवरी 2023 से ही खाताधारकों के अकाउंट से पैसे निकाल रहा था। जिसे वो ऑप्शन ट्रेडिंग में लगाता रहा। आरोपी ने कुछ राशि अपने बैंक अकाउंट में भी जमा कराई। 9 मई को आरोपी फरार हो गया। आरोपी के लापता होने पर लोगों को शक हुआ तो उन्होंने खातों की जांच की। तब गबन का खुलासा हुआ।
गोवा-मुंबई की सैर करता रहा आरोपी
आरोपी गबन के बाद गोवा, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू में घूमता रहा। हाल ही आरोपी के नैनवां पहुंचते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस मामले में आरोपी के साथ जिन पांच उप डाकपालों की ID से पैसे निकाले गए, उनकी जांच भी की जा रही है।(Bundi Crime News)
यह भी पढ़ें : Bhilwara : भीलवाड़ा में घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी और जेवरात
यह भी पढ़ें : Ajmer Dargah: दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा भड़काऊ नारा मामला, कोर्ट का बड़ा फैसला