• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: जयपुर-उदयपुर में ED-IT की रेड...75 करोड़ के फंड ट्रांसफर का क्या है मामला?

विदेशों में अवैध रुप से करोड़ों रुपए ट्रांसफर करने के मामले में ED और IT की टीम ने राजस्थान में कई जगह रेड डाली।
featured-img

ED-IT Raid Rajasthan: राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की टीमों ने छापामारी की है। ED (ED-IT Raid Rajasthan) और IT की टीमों की ओर से राजस्थान में जयपुर, दौसा, बहरोड सहित 22 ठिकानों पर रेड को अंजाम दिया गया है। वहीं राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी सर्च किया गया। IT और ED की यह रेड 75 करोड़ के फंड के अवैध ट्रांसफर से जुड़ी बताई जा रही है।

राजस्थान में ED -IT टीम की छापमारी

राजस्थान में आज प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ कई जगह छापामारी की है। इन शहरों में जयपुर, दौसा और बहरोड सहित 22 ठिकानों पर दोनों विभागों की टीमों ने रेड डाली और सर्च किया। यह पूरा मामला 75 करोड़ के फंड के अवैध ट्रांसफर से जुड़ा है, जिसमें मुख्य आरोपी जयपुर के पीयूष को बताया जा रहा है, आरोप है कि वह जयपुर में रहते हुए हांगकांग से कंपनी चला रहा था। इस मामले में पहले कस्टम विभाग ने जांच की, अब ED इस मामले में जांच कर रही है, जिसके चलते दबिश दी गई।

जयपुर, अजमेर में 22 ठिकानों पर सर्च

75 करोड़ के अवैध फंड ट्रांसफर से जुड़े इस मामले में ED और IT विभाग की टीम अल सुबह से ही राजस्थान में सक्रिय हो गई। टीम की ओर से राजस्थान की राजधानी में तीन जगह पर सर्च किया गया। अजमेर में भी दो जगह छापामारी की गई, बहरोड में भी दोनों विभागों की टीमों ने रेड डाली। उदयपुर में भी दोनों टीमों ने सर्च किया। राजस्थान के अलावा ईडी और आईटी डिपार्टमेंट की टीमों ने महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी कई ठिकानों पर सर्च किया।

अवैध फंड ट्रांसफर का क्या है मामला?

राजस्थान सहित कई राज्यों में ED और IT टीम की ओर से यह कार्रवाई करीब 75 करोड़ रुपए के अवैध फंड को विदेशों में ट्रांसफर करने से जुड़े मामले में की गई। जिसमें मुख्य आरोपी जयपुर के पीयूष को बताया जा रहा है, पहले कस्टम विभाग मामले की जांच कर रहा था, मगर सोने- और हीरे के अवैध इंपोर्ट के आरोप लगने के बाद अब ED टीम भी इस मामले की जांच कर रही है। आज शुक्रवार को ED और IT टीम ने कई जगह रेड डालकर सर्च किया है, अब इस मामले में कुछ और नामों का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने उठाया बड़ा सवाल, RUHS में कुलपति की नियुक्ति को लेकर विधायक का आरोप- ‘यू-ट्यूब’ शिक्षा!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सर्द हवा थमी...अब गर्मी ! बाड़मेर में 35 डिग्री तापमान, 10 मार्च तक कैसा मौसम?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो