राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

प्रेम प्रसंग में भाई बना बाधा...तो जिंदा जला डाला ! मर्डर की खौफनाक इनसाइड स्टोरी

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को एक अधेड़ की जलने से मौत हो गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने जो खुलासा किया है, वो हैरान करने वाला है। पुलिस ने मर्डर...
08:14 PM Aug 31, 2024 IST | Jugal Kalal

Dungarpur Crime News: डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में 26 अगस्त को एक अधेड़ की जलने से मौत हो गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने जो खुलासा किया है, वो हैरान करने वाला है। पुलिस ने मर्डर के आरोप में मृतक की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

26 अगस्त को घर में मिली थी अधेड़ की जली हुई लाश

हत्या की यह वारदात डूंगरपुर के बिछीवाडा थाना इलाके के तलैया फला के दरियापाड़ा की है। महेंद्र गमेती ने पुलिस को बताया कि 26 अगस्त को उसके पिता कावजी घर से खाना खाकर दूसरे मकान पर सोने गए थे। अगले दिन सुबह तक नहीं लौटे तो भांजा देखने गया। तब घर का सारा सामान जला हुआ मिला और मृतक की लाश पड़ी मिली।

पुलिस पूछताछ में हुआ खौफनाक खुलासा

मृतक के परिजनों ने बिछीवाड़ा पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की बहन निर्मला, प्रेमी लक्ष्मण से पूछताछ की। तो खौफनाक खुलासा हुआ। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि निर्मला और लक्ष्मण के बीच प्रेम प्रसंग था और मृतक उसमें रोडा बन रहा था।(Dungarpur Crime News)

प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी हत्या

पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण गमेती ने अपने अन्य साथी के साथ 25 अगस्त को मृतक के घर पहुंचा। उसने रात को दरवाजा बंद कर उस पर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दी। जिससे कावजी जिंदा जल गया।

इस मामले में पुलिस ने मृतका की बहन मंजुला उर्फ निर्मला और उसके प्रेमी लक्ष्मण पुत्र नाना गमेती को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बालअपचारी की भी भूमिका बताई जा रही है।(Dungarpur Crime News)

यह भी पढ़ें : वंदे भारत एक्सप्रेस (उदयपुर सिटी-आगरा कैंट) 2 सितम्बर से शुरू करेगी सफर, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

यह भी पढ़ें : Dholpur Gang Rape: नौकरी का झांसा देकर हरिद्वार की युवती से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी

Tags :
Dungarpur Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsडूंगरपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article