राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dungarpur : सरकारी हेडमास्टर छात्राओं से करता था गंदी बात, अब अंतिम सांस तक भुगतेगा कारावास

Dungarpur Crime News : डूंगरपुर। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों से गंदी बात करने वाला हेडमास्टर अब पूरी उम्र जेल में रहेगा। डूंगरपुर की पॉक्सो कोर्ट ने हेडमास्टर रमेश चंद्र को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा दी...
09:22 PM Jul 12, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Dungarpur Crime News : डूंगरपुर। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों से गंदी बात करने वाला हेडमास्टर अब पूरी उम्र जेल में रहेगा। डूंगरपुर की पॉक्सो कोर्ट ने हेडमास्टर रमेश चंद्र को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही दोषी पर 3.14 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

55 साल का आरोपी, 8 साल की पीड़िता

सरकारी वकील योगेश जोशी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 31 मई 2023 को पुलिस को शिकायत मिली। जिसमें बताया गया कि सरकारी स्कूल का 55 साल का प्रिंसिपल रमेश चंद्र स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों से गंदी हरकत करता है। इन सभी बच्चियों की उम्र 8 से 12 साल थी, जिसके चलते पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच की।

खेलने के बहाने करता गंदी बात

पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रिंसिपल बच्चियों को खेलने के बहाने बुलाता था। इसके बाद बच्चियों को स्कूल के कमरों में ले जाकर उनसे गंदी हरकत करता। कई बार बच्चियों को घर ले जाकर भी गलत हरकत की। इस बीच एक बच्ची को पेट दर्द की शिकायत हुई और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट दिखी, तब मामले का खुलासा हुआ।(Dungarpur Crime News)

अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा

डूंगरपुर की पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक योगेश जोशी ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल रमेशचंद्र को विभिन्न धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है। अदालत ने दोषी हेड मास्टर रमेशचंद्र को लैंगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अब आरोपी अंतिम सांस तक जेल में ही रहेगा। वही दोषी हेड मास्टर पर 3 लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें :  BJP leader murdered: अलवर में BJP नेता की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने हथौड़े और रॉड से

यह भी पढ़ें : woman Dies in lift in Kota: लिफ्ट में फंसने से महिला की मौत, बचाने के लिए 45 मिनट तक

Tags :
Dungarpur Crime Newsdungarpur pocso courts decisionRajasthan Latest NewsRajasthan Newsडूंगरपुर न्यूजडूंगरपुर पॉक्सो कोर्टराजस्थान न्यूज़
Next Article