राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer: अजमेर जेल में ड्रोन, लेकिन किसकी थी ये खतरनाक साजिश? सफाई कर्मचारी ने खोला राज!

Drone Found in Ajmer Jail: राजस्थान के अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में एक छोटे ड्रोन के मिलने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह घटना तब सामने आई जब नियमित जांच के दौरान जेल...
08:57 PM Dec 09, 2024 IST | Rajesh Singhal

Drone Found in Ajmer Jail: राजस्थान के अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में एक छोटे ड्रोन के मिलने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह घटना तब सामने आई जब नियमित जांच के दौरान जेल के खाली हिस्से में ड्रोन पाया गया। ( Drone Found in Ajmer Jail) जेल अधीक्षक पारसमल जांगिड़ ने बताया कि जैमर की वजह से ड्रोन का सिग्नल बाधित हो गया, जिससे वह गिर पड़ा। इस घटनाक्रम ने सवाल उठाए हैं कि क्या इस ड्रोन के जरिए जेल में कोई बड़ी साजिश हो सकती थी।

हाई सिक्योरिटी जेल में ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप

राजस्थान के अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में एक छोटे ड्रोन के मिलने से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह घटना जेल के सफाई कर्मचारी द्वारा ड्रोन पाए जाने के बाद सामने आई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जेल में ड्रोन का उद्देश्य क्या था?

जेल अधीक्षक पारसमल जांगिड़ ने बताया कि यह एक बेबी ड्रोन है, जो आमतौर पर फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जेल में आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों के होने के कारण मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस और जेल प्रशासन की टीमें यह जांचने में जुटी हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल किसी गैरकानूनी गतिविधि के लिए तो नहीं किया गया।

जांच की प्रक्रिया और सुरक्षा बढ़ाई गई

सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्रोन के जरिए हथियार, मोबाइल या अन्य किसी संदिग्ध सामान की आपूर्ति की आशंका जताई जा रही है। जेल में आतंकियों और कुख्यात अपराधियों की मौजूदगी के कारण ड्रोन की खोज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है। जेल डीआईजी और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कैदियों के मूवमेंट और बैरकों की भी तलाशी ली।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किया PM मोदी का अभिनंदन ! भजनलाल सरकार से जताई उम्मीद

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'PM ने एक खाका खींचा है, राजस्थान अब नई ऊंचाई छुएगा' इन्वेस्टर समिट पर पूर्व CM वसुंधरा राजे

Tags :
Ajmer News Rajasthanajmer news todayDrone in High-Security PrisonDrone in JailDrone InvestigationGovind Dev Ji TempleSecurity Breach in JailTerrorist Activitiesअजमेर अपराधअजमेर क्राइम न्यूजअजमेर हाई सिक्योरिटी जेलजेल में ड्रोन
Next Article