• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Double Murder Over Land Dispute Kota : 9 बीघा जमीन के लिए रिश्तों का खून, भाइयों ने ही हमला कर ले ली चाचा-भतीजे की जान

Double Murder Over Land Dispute Kota : कोटा। कोटा जिले में जमीन विवाद में चाचा- भतीजे की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मामला सांगोद थाना इलाके का है, यहां पारिवारिक विवाद में भाइयों ने ही हमला...
featured-img

Double Murder Over Land Dispute Kota : कोटा। कोटा जिले में जमीन विवाद में चाचा- भतीजे की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मामला सांगोद थाना इलाके का है, यहां पारिवारिक विवाद में भाइयों ने ही हमला कर चाचा- भतीजे की जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जमीन विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या

कोटा के सांगोद थाना इलाके में डबल मर्डर की वारदात हुई है। पुलिस का कहना है कि खेत जोतने की बात पर भाइयों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान तीन भाइयों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, दोनों रिश्ते में चाचा- भतीजे थे। ग्रामीणों को दोनों के शव सड़क पर पड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

खेत जोतने के दौरान किया हमला

डबल मर्डर के इस मामले में प्रारंभिक तौर पर जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है जिन लोगों ने हमला किया वो अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुके हैं। अब गांव में रह रहे भाइयों की जमीन पर हक जता रहे थे। जब दूसरे भाई खेत जोतने पहुंचे तो आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसमें परिवार के ही दो लोगों की मौत हो गई।

7 आरोपी, 4 डिटेन, बाकी की तलाश

कोटा एसपी करण शर्मा के मुताबिक डबल मर्डर की इस वारदात में सात लोग शामिल थे। इनमें से चार लोगों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जिनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि बाकी तीन लोगों की भी तलाश चल रही है। पूरा विवाद परिवार की नौ बीघा जमीन को लेकर है।

यह भी पढ़ें : Rape Victim Gives Birth Child Bharatpur : दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, गांव का ही लड़का एक साल से कर रहा था दुष्कर्म

यह भी पढ़ें : जयपुर में सेहत से खिलवाड़ ! 7 बड़े सुपर मार्केट पर एक्शन, हजारों लीटर नकली घी मिलने से मचा हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो