• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chittorgarh Police Action : नाकाबंदी तोड़ भागे कार सवार, पुलिस ने पकड़ा तो मिला 38.50 लाख का मादक पदार्थ

Chittorgarh Police Action : चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रही कार का पीछा कर एक तस्कर को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने जब इसकी कार की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिला।...
featured-img

Chittorgarh Police Action : चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रही कार का पीछा कर एक तस्कर को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने जब इसकी कार की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिला। पुलिस ने कार से 256 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है, जिसकी कीमत 38 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है।

डीएसटी को मिली डोडा तस्करी की सूचना

चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के दौरान डीएसटी को सूचना मिली कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है।

बेंगू पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागी कार

डीएसटी ने तुरंत बेगूं थाना पुलिस को डोडा-चूरा तस्करी की सूचना दी। इसके बाद बेंगू थाने से उप निरीक्षक हमेर लाल अपनी टीम लेकर कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाई-वे पहुंचे। पुलिस टीम ने बस्सी- फतेहपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की कार आती दिखी। मगर कार का चालक पुलिस टीम की नाकाबंदी को देखकर रुका नहीं। बल्कि गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाकर ले गया।

एक आरोपी पकड़ा, चालक फरार

नाकाबंदी तोड़कर भाग रही कार का पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया। पुलिस को आता देख चालक और उसके साथी ने गाड़ी को हाई-वे किनारे खड़ा कर दिया और भागने लगे। पुलिस टीम भी तस्करों के पीछे दौड़ी। कुछ किलोमीटर की दौड़ के बाद पुलिस ने कार चालक के साथी मनीष को पकड़ा। जबकि चालक नेमाचन्द जाट फरार हो गया।

कार में मिला 38.50 लाख का डोडा चूरा

पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भागने वाले आरोपियों की कार की तलाशी ली तो हैरान रह गई। कार में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भरा हुआ था। पुलिस ने कार से 17 कट्टों में भरा हुआ 256 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 38.50 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद बेंगू थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा कार सवार

इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, थाना बेंगू से एसआई हमेर लाल, हेड कांस्टेबल भगवान लाल, कांस्टेबल धर्मेंद्र, जगदीप, मनोहर शामिल रहे। वहीं डीएसटी के कांस्टेबल दिनेश, अजय और दुर्गाराम का भी विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : Wife Kills Husband Bundi : घर में सो रहा था पति, पत्नी ने कुल्हाडी से काट डाला, बेटा खामोश रहा तो बच गया !

यह भी पढ़ें : Unique Congratulations To PM Modi : पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में दी बधाई, गोल-गप्पे वाले की हो रही वाहवाही

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो