• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

डीग पुलिस का डिजिटल सफाया, अपराध की दुनिया में मची हलचल, जानिए पूरी खबर

Police Action Against Cyber Crime:(मुकेश कुमार शर्मा )डीग।  जिले में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने मिलकर 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सेक्सटॉर्शन और अन्य साइबर अपराधों...
featured-img

Police Action Against Cyber Crime:(मुकेश कुमार शर्मा
)डीग।
 जिले में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने मिलकर 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सेक्सटॉर्शन और अन्य साइबर अपराधों के जरिए लोगों को ठगते थे। इस अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

जुरहरा थाना:

जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि आकिब नाम का ठग, जो थलचाना गांव का निवासी है, पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आकिब चोरी के मोबाइल और फर्जी सामान अन्य ठगों को बेचता है और खुद भी सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगी करता है। उसकी गतिविधियाँ पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी थीं।

पहाड़ी थाना:

पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो प्रमुख कार्रवाईयों में कुल 5 साइबर ठगों को पकड़ा:

  1. पहली कार्रवाई: लक्ष्मण सिंह ASI की अगुवाई में पुलिस टीम ने आमिर (सोमका गांव) और लुकमान (घाटमिका गांव) को गिरफ्तार किया। ये ठग फर्जी नौकरी के विज्ञापन डालते थे और लोगों को झांसे में लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजते थे। इसके अलावा, वे सेक्सटॉर्शन के जरिए भी ठगी करते थे।
  2. दूसरी कार्रवाई: हेड कांस्टेबल जीतराम की टीम ने मल्हाका रोड काकड़ से साहिल (जोधपुर गांव), अनीस (थाना पहाड़ी) और आदिल (भयाडी गांव, थाना खोह) को गिरफ्तार किया। ये आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर सेक्सटॉर्शन की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस अब सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस सिलसिले में आगे की जांच जारी है। डीग जिले में इस व्यापक कार्रवाई के बाद साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने की उम्मीद है, और जनता को सुरक्षा का अहसास कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो