• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: जोधपुर में 15 दिन डिजिटल अरेस्ट रही लेडी डॉक्टर...87 लाख की ठगी का कैसे हुआ खुलासा ?

Digital House Arrest Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है। इस बार लेडी डॉक्टर से साइबर ठगों ने 87 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम ठग ली। साइबर ठगों ने खुद को...
featured-img

Digital House Arrest Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में डिजिटल अरेस्ट का एक और मामला सामने आया है। इस बार लेडी डॉक्टर से साइबर ठगों ने 87 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम ठग ली। साइबर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर महिला को धमकाया और फिर डिजिटल हाउस अरेस्ट (Digital House Arrest Jodhpur)कर ठगी को अंजाम दिया। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

लेडी डॉक्टर के साथ 87 लाख की साइबर ठगी

जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक लेडी डॉक्टर के पास एक कॉल आया। कॉलर ने कहा कि वह मुंबई क्राइम ब्रांच से बात कर रहे हैं। आपके नाम से एक पार्सल मिला है जिसमें ATM के साथ ड्रग भी मिला है। इस मामले में आपको तीन साल की जेल होगी। अगर आप बचना चाहती हैं, तो जैसा हम कह रहे हैं वैसा करिए। इसके बाद महिला को ठगों ने ना तो कहीं जाने दिया और ना किसी से बात करने दी। साइबर ठगों ने महिला को 15 दिन डिजिटल हाउस अरेस्ट रखा। इस दौरान महिला से 87 लाख रुपए की रकम ठग ली गई।

15 दिन हाउस अरेस्ट रही लेडी डॉक्टर, फिर ऐसे हुआ खुलासा?

पुलिस के मुताबिक लेडी डॉक्टर जोधपुर के सुभाष नगर की रहने वाली हैं। वो साइबर ठगी के इस मामले में इतना घबरा गईं कि मकान के दस्तावेज से लेकर नकदी तक ठगों के हवाले कर दी। महिला ने अपनी फिक्स डिपॉजिट को भी तुड़वा कर ठगों को पैसे भेज दिए। करीब एक महीने बाद उन्होंने किसी रिश्तेदार को यह बात बताई। तब जाकर ठगी का पता चला और उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। यह वारदात अगस्त की बताई जा रही है, जिसमें अब मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसके बाद रातानाड़ा थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :Kota: 'राहुल गांधी की हत्या कराना चाहती है केंद्र सरकार ?' केंद्रीय मंत्री के बयान पर क्या बोले कांग्रेस नेता गुंजल ?

यह भी पढ़ें :Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने कहा: 'एक चुनाव, एक देश' पर सरकार का निर्णय गलत!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो