• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: जोधपुर में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 1.84 करोड़ की ठगी ! मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा डराया

जोधपुर में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 1.84 करोड़ की ठगी का मामला आया है। पुलिस साइबर ठगों की तलाश कर रही है।
featured-img

Digital Arrest Jodhpur: राजस्थान में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, साइबर ठग लोगों को अलग- अलग तरह के बहानों से डराकर उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। (Digital Arrest Jodhpur) ताजा मामला जोधपुर से आया है। जहां बदमाशों ने एक बुजुर्ग को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाकर डराया और फिर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर खाते की जांच के बहाने 1.84 करोड़ रुपए ठग लिए।

रिटायर्ड बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट

डिजिटल अरेस्ट का यह मामला जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके के नांदड़ी के प्रभात नगर का बताया जा रहा है। जहां एक कम्पनी से वीआरएस लेने वाले बुजुर्ग को साइबर ठग गिरोह ने अपना शिकार बनाया। साइबर ठगों ने बुजुर्ग को कहा कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है और गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इस धमकी से बुजुर्ग डर गए, इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया।

मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा धमकाया

थाना अधिकारी प्रेम दान का कहना है कि पीड़ित प्रभात नगर निवासी नरेश कुमार बैरवा हैं। जो हिंदुस्तान पेट्रोलियम में काम करते थे, साल 2020 में उन्होंने वीआरएस ले लिया। नरेश कुमार का आरोप है कि 25 नवम्बर को अनजान नम्बर से उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को RBI अधिकारी बताया और नरेश से कहा कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है।

बुजुर्ग के खाते से 1.84 करोड़ की ठगी

पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग का कहना है कि साइबर ठगों ने उसे गिरफ्तारी वारंट जारी होने की बात कही। इसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने बैंक खाते की जांच कराने का झांसा दिया। साइबर ठगों ने उसे कहा कि अगर जांच में बैंक खाते की रकम सही मिली तो लौटा दी जाएगी। इसके बाद मुम्बई क्राइम ब्रांच और CBI के नाम से भी उसे धमकाया गया। इसके बाद नरेश के खाते से 11 चेक के जरिए 1.84 करोड़ रुपए पार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा से धमकी, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया- 'गर्दन उड़ जाएगी, ज्यादा फड़फड़ाओ मत

यह भी पढ़ें: Rajasthan: '2 दिन में फिरौती नहीं मिली तो जान को खतरा हो सकता है' कुचामन के व्यापारी को लॉरेंस गैंग की धमकी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो