• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: 'आपके पार्सल में मिला है MD ड्रग'...जोधपुर के डॉक्टर को 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट ! 9 लाख की ठगी

Digital Arrest In Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में भी डिजिटल अरेस्ट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब जोधपुर में सरकारी डॉक्टर को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest In Jodhpur) रखने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने...
featured-img

Digital Arrest In Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान में भी डिजिटल अरेस्ट के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब जोधपुर में सरकारी डॉक्टर को 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest In Jodhpur) रखने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट के दौरान डराकर 9 लाख रुपए की ठगी कर ली। अब डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है।

सरकारी डॉक्टर को 24 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट

जोधपुर में एक सरकारी डॉक्टर को बदमाशों ने 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। डॉ. मो. शाकिर गौरी बालेसर में मेडिकल ऑफिसर हैं। उनका कहना है कि उनके पास 6 अक्टूबर को दोपहर 2.57 बजे मोबाइल पर वॉयस कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपके नाम से दिल्ली से थाइलैंड पार्सल बुक हुआ है। जिसमें 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 4.2 किलो कपड़े, 1 लैपटॉप और 1.4 ग्राम एमडी ड्रग्स है। यह दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ड्रग तस्करी की बात कर 9 लाख ठगे

डॉक्टर का कहना है कि जब कॉलर ने पार्सल के बारे में जानकारी दी। तो उन्होंने कॉलर को बताया कि हमने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजा है। इसके बाद कॉलर ने कॉल किसी और को ट्रांसफर कर दी। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने उन्हें पार्सल के अलावा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नाम पर काफी देर तक धमकाया। 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखकर टॉर्चर किया गया। जिससे घबराकर डॉक्टर ने 9 लाख रुपए की रकम ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दी।

डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस का कहना है कि डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने का यह मामला 6 अक्टूबर का है। 8 अक्टूबर को इस मामले में डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत दी है। ACP मंगलेश चुडावत के मुताबिक डॉक्टर की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। इसके साथ ही तकनीक की मदद से बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Nagaur: लखपति बुजुर्ग दंपति ने क्यों की खुदकुशी ? दीवार पर सुसाइड नोट चिपका वाटर टैंक में कूदे पति-पत्नी

यह भी पढ़ें:Jaipur: लेडी टीचर ने क्लास के बच्चों से करवाया कुछ ऐसा काम ? शिक्षा विभाग को तुरंत लेना पड़ा सख्त एक्शन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो