जोधपुर में हैरान कर देने वाला मामला! IIT की प्रोफेसर से 23.22 लाख की ठगी...जानें कैसे दबोचा गया बदमाश
Digital Arrest Case Jodhpur: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में IIT की असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजीटल अरेस्ट (Digital Arrest Case Jodhpur) कर 23.22 लाख की ठगी मामले में जोधपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जो उत्तप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। साइबर ठगों ने असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगी की रकम इसी के खाते में ट्रांसफर करवाई थी।
#Jodhpur :- IIT की प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी की
जोधपुर IIT की असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 23.22 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछता शुरू की । @CP_Jodhpur @JodhpurDm @PoliceRajasthan @DCPEastJodhpur… pic.twitter.com/Fl6ZUJMDb9
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 19, 2024
किराए के अकाउंट में डलवाई ठगी की रकम
जोधपुर पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 23.22 लाख की ठगी करने के मामले में नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक साइबर ठगों ने ठगी की रकम किराए के अकाउंट में ट्रांसफर करवाई थी। जिस मन्नू गर्ग के नाम से अकाउंट था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मन्नू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने साइबर ठगों को अपना बैंक अकाउंट किराए पर दिया था। अब पुलिस साइबर ठगों से आरोपी की सांठगांठ को लेकर पूछताछ कर रही है।
10 दिन डिजिटल अरेस्ट, 23.22 लाख की ठगी
जोधपुर पुलिस के मुताबिक कुछ पैसों के लालच में बैंक में करंट अकाउंट खुलवाकर बैंक से मिली किट और सिम साइबर ठगों को सौंपी थी। जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगी का यह मामला 12 अगस्त का है। इस मामले में प्रोफेसर अमृता पुरी ने कड़वड़ थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि 1 से 7 अगस्त के बीच उनके पास अलग-अलग नंबर से कॉल आए, कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर 10 दिन में डिजिटल अरेस्ट कर 23.22 लाख रुपए ठग लिए।
यह भी पढ़ें :Banswara: शिक्षक भर्ती में रोज नए खुलासे...अब 2 शिक्षक, एक सूचना सहायक के खिलाफ FIR
यह भी पढ़ें :कोटा में कुत्तों के झुंड ने 5 साल के बच्चे नोंचा, दांतों से खा गए प्राइवेट पार्ट...12 जगहों पर घाव
.