• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur police action on illegal gravel : अवैध बजरी खनन पर धौलपुर पुलिस का एक्शन, 1000 टन अवैध बजरी मिली, माफिया फरार

Dholpur police action on illegal gravel : धौलपुर। जिले में चंबल नदी से बजरी के अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। धौलपुर पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी...
featured-img

Dholpur police action on illegal gravel : धौलपुर। जिले में चंबल नदी से बजरी के अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। धौलपुर पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस को 1000 टन बजरी का अवैध स्टॉक मिला। दो ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। हालांकि कार्रवाई के दौरान बजरी तस्कर फरार होने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है।

1000 टन बजरी का अवैध स्टॉक मिला

धौलपुर कोतवाली पुलिस ने नगर परिषद रोड स्थित मेला ग्राउंड के पीछे खाली भूखंडों में पुलिस को 1000 टन बजरी का अवैध स्टॉक मिला। पुलिस के एक्शन को देखकर बजरी के अवैध खनन-परिवहन से जुड़े लोग चंबलों के बीहड़ों में भाग गए। हालांकि पुलिस के मुताबिक आरोपी चिह्नित कर लिए हैं, इनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

चंबल से बढ़ रहा अवैध बजरी खनन

चंबल से अवैध तरीके से बजरी खनन की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर और राजाखेड़ा इलाके में चंबल नदी के घाटों पर बजरी माफिया सक्रिय है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत ने बताया अवैध बजरी खनन पर अंकुश के लिए आईजी राहुल प्रकाश और धौलपुर एसपी सुमित मेहरडा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

मजबूत मुखबिर तंत्र से मिली कामयाबी

पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। मुखबिर से पता चला कि कोतवाली थाना इलाके में ही बजरी माफिया ने बजरी का अवैध स्टॉक कर रखा है। यह बजरी नगर परिषद मार्ग पर मेला ग्राउंड के पीछे खाली पड़े सरकारी भूखंडों में रखी गई है। अवैध बजरी स्टॉक की सूचना मिलने पर पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया। इसके बाद मौके पर टीम को प्रतिबंधित चंबल बजरी का करीब 1000 टन का स्टॉक मिला। जिसे खुर्दबुर्द किया है।

यह भी पढ़ें : Fraud In REET Banswara : सरकारी स्कूल में फर्जी मास्टर जी ! बांसवाड़ा में 4 शिक्षकों पर मुकदमा, बाकी की तलाश जारी

यह भी पढ़ें : राजस्थान में फिर सुलगी आरक्षण पर आग! महिलाओं को 50% देने पर भड़के पुरुष....जयपुर में जमकर हुआ बवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो