• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur News : धौलपुर में बिजली पर बवाल, ट्रांसफार्मर हटाने पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

Dholpur News : धौलपुर। जिले में भीषण गर्मी के बीच आज बिजली पर बवाल देखने को मिला। बिजली निगम की टीम 2 करोड़ की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर पुलिस को साथ लेकर ट्रांसफार्मर उतारने गई थी। मगर ग्रामीणों...
featured-img

Dholpur News : धौलपुर। जिले में भीषण गर्मी के बीच आज बिजली पर बवाल देखने को मिला। बिजली निगम की टीम 2 करोड़ की बकाया राशि जमा नहीं कराने पर पुलिस को साथ लेकर ट्रांसफार्मर उतारने गई थी। मगर ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए पथराव कर दिया। करीब आधा घंटे तक बवाल के बाद पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। तब भीड़ तितरबितर हुई।

नोटिस देने के बाद की कार्रवाई

बिजली  निगम के एईएन अनुराग मित्तल का कहना है कि धौलपुर जिले के बड़ागांव और सिंगरौली के बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली बिल की 2 करोड़ की राशि बकाया है। इनमें घरेलू और कृषि उपभोक्ता शामिल हैं। मगर कई बार नोटिस देने पर भी ग्रामीण राशि जमा नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते आज पुलिस के साथ बिजली निगम की टीम इन गांवों से बिजली ट्रांसफार्मर हटाने पहुंची।

बड़ागांव से जब्त किए 12 ट्रांसफार्मर

बिजली निगम की टीम सैंपऊ के डीएसपी आनंद कुमार राव और मनिया के डीएसपी राजेश कुमार की मौजूदगी में सबसे पहले बड़ागांव पहुंची और 12 से ज्यादा बिजली ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए।

सिंगरौली में पथराव के बाद बवाल

इसके बाद टीम सिंगरौली गांव पहुंची, यहां के ग्रामीणों को पहले ही टीम के आने की भनक लग गई। लिहाजा ग्रामीणों ने एकजुट होकर पहले तो बिजली विभाग की टीम को ट्रांसफार्मर नहीं ले जाने को कहा, मगर जब बात नहीं बनी तो पथराव कर दिया। आधा घंटे तक ग्रामीण पथराव करते रहे। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़कर भीड़ को हटाया।

यह भी पढ़ें : HCL Mines Accident: हादसा या लापरवाही, रेस्क्यू में देरी पर बोले स्थानीय विधायक धर्मपाल, ये उठाए सवाल

4 साल से बकाया वसूली के प्रयास

बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है दोनों गांवों के उपभोक्ता 4 साल से बिजली बिल की राशि जमा नहीं करवा रहे हैं, जो अब बढ़क 2 करोड़ हो चुकी है। इन चार सालों में कई बार बिजली निगम ने बकाया वसूली की कोशिश की। मगर कभी राजनीतिक दवाब के चलते बकाया वसूली नहीं हो पाई, तो कभी ग्रामीणों के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें : HCL Mine Accident: एचसीएल कोलिहान खदान में लिफ्ट का तार टूटने से लेकर रेस्क्यू तक, जानें पूरा घटनाक्रम

यह भी पढ़ें : Jhunjhunu News: झुंझुनूं में हरियाणा पुलिस के वांटेड ने खुद को मारी गोली, अपराधी को चारों ओर से घेर रखी थी पुलिस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो