• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur: धौलपुर में गौतस्करों ने की फायरिंग...गौरक्षक को लगी गोली ! फिर पुलिस का एक्शन

धौलपुर के कंचनपुर इलाके में गौवंश ले जा रहे गौतस्करों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया।
featured-img

Dholpur News Rajasthan: राजस्थान में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण धौलपुर में देखने को मिला। (Dholpur News Rajasthan) यहां गौतस्कर 25 से ज्यादा गायों को कंटेनर में भरकर ले जा रहे थे, ग्रामीणों को इसका पता लगा तो उन्होंने कंटेनर का पीछा किया, इस पर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया।

गौतस्करों ने की फायरिंग, युवक घायल

गौतस्करों की ओर से फायरिंग की यह घटना धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके की है। जहां बुधवार रात को बजरंग दल कार्यकर्ता और गो तस्करों में झड़प हो गई। इस दौरान गो तस्करों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से एक बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने उसे जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

गौतस्करों का पीछा कर रहे थे युवक

बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पता लगा था कि बाड़ी इलाके में सनोरा गांव के पास गौ तस्करों का मूवमेंट है। गौ तस्कर यहां से आवारा गोवंश को कंटेनर गाड़ी में भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की टीम मौके पर पहुंची। गौ तस्करों को जब इसकी भनक लगी तो वे कंटेनर को लेकर भागने लगे। मगर कार्यकर्ता गौतस्करों का पीछा करते रहे। इस पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक बजरंग दल कार्यकर्ता गोली लगने से घायल हो गया।

कंटेनर से 26 गौवंश को कराया मुक्त

गौतस्करों की ओर से फायरिंग की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर गौतस्करों को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद पुलिस ने गौवंश से भरे कंटेनर और इसे एस्कॉर्ट कर रही कार को पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर से 26 गौवंश को मुक्त कराया है। ASI फतेह सिंह के मुताबिक इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(धौलपुर से नीरज शर्मा का इनपुट)

यह भी पढ़ें: Jhalawar: जुर्माना कराने के लिए भी देनी पड़ी रिश्वत ! झालावाड़ के मनोहरथाना का मामला

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ग्राम पंचायतों में प्रशासक को लेकर क्या है सरकार का नया आदेश ! कलेक्टर से छीना अधिकार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो