राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dholpur News: पुलिस ने मोबाइल टावरों में चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश, 11 लोग हुए गिरफ्तार

Dholpur News: धौलपुर। राजस्थान की धौलपुर जिला पुलिस ने मोबाइल टावरों से RRU/BTS समेत महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 11 लोगों को जिले के विभिन्न स्थान समेत दिल्ली...
05:29 PM Jul 26, 2024 IST | Rajasthan First

Dholpur News: धौलपुर। राजस्थान की धौलपुर जिला पुलिस ने मोबाइल टावरों से RRU/BTS समेत महंगे उपकरण चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 11 लोगों को जिले के विभिन्न स्थान समेत दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में अन्य राज्यों में की गई चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि पिछले 4 महीनों से जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। चोरों की गैंग टावरों से RRU/BTS को चुराते थे और टावरों से अन्य महंगे उपकरणों की भी चोरी करते थे।

जिले में मोबाइल टावरों में हो रही चोरी

बसेड़ी निवासी सतीश कौशिश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मोबाइल टावरों में हो रही चोरी के संबंध में परिवाद दिया था। परिवाद में सतिश कौशिक ने बताया कि वह इंडस कंपनी में मोबाइल टावरों की देखरेख के ऊपर बतौर सुपरवाइजर है। पिछले 4 महीनों से दो दर्जन से अधिक मोबाइल टावरों से RRU/BTS की चोरी हो रही है। इसके अलावा चोर मोबाइल टावर में लगे अन्य महंगे उपकरणों को भी चुरा ले जाते है। सतीश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और सदर थाना प्रभारी रामरेश मीणा और साइबर सेल के एक्सपर्ट नरेंद्र सिंह की टीम को इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए।

500 कैमरों को खंगाल कर मामले का किया खुलासा

बता दें कि पुलिस की टीम ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 लाख से अधिक कीमत के उपकरण भी बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से भी गिरफ्तार किया है। तो वहीं सामान खरीदने वाले कुछ आरोपियों को भी डिटेन किया गया है।

अन्य चोरियों का हो सकता है खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल टावरों में चोरी करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। अनुसंधान में अन्य राज्यों में हुई चोरी की बड़ी घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा हैं। इन अपराधियों ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टावरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि 23 बर्षीय अर्जुन सेन पुत्र हरविलास निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी, 22 वर्षीय राजू बघेल पुत्र रमेश चंद्र निवासी कायस्थ पाड़ा बाड़ी, 22 वर्षीय राजू पुत्र रोशन लाल निवासी धनोरा रोड बाड़ी, 22 वर्षीय कुलदीप पुत्र मोहन सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 25 वर्षीय भूरा गुर्जर पुत्र रसाल सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 25 वर्षीय परमाल सिंह पुत्र रघुनंदन गुर्जर निवासी धीमरी, 19 वर्षीय अजय उर्फ कल्ली पुत्र कप्तान सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 24 वर्षीय रिंकू गुर्जर पुत्र लाखन सिंह गुर्जर निवासी धीमरी, 23 वर्षीय करतार सिंह पुत्र जगदीश सिंह गुर्जर निवासी मासलपुर जिला करौली, 33 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी घड़ी बाजना जिला भरतपुर एवं 35 वर्षीय असलम पुत्र शाहिद अहमद निवासी जाकिर कॉलोनी सरीन बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी असलम निवासी दिल्ली द्वारा चोरों से माल खरीदा गया है। जिस माल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया धौलपुर जिला समेत आरोपियों ने जोधपुर, गंगापुर सिटी, सीकर, झुंझुनू, अजमेर, खाटू श्याम, सवाई माधोपुर, करौली जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

धौलपुर जिले में इन टावरों को बनाया निशाना

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया आरोपियों ने रैकी कर करीब दो दर्जन टावरों को निशाना बनाया है। किरी बाड़ी, नानोखर, रीको धौलपुर, चिलाचौध, रेबाई, मीनेसव्रर, हाउसिंग बोर्ड, सरमथुरा, बागचोली, सेमरा, पुरा बख्तू, मत्सुरा, समोना, रेलवे स्टेशन मनिया, अशोक बिहार, कैथरी, कंचनपुर, सरानी, पुरैनी, जगन भवन, पचगांव आदि गांव में लगे टावरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े- Bundi Crime News: नई बोलेरो लाने के लिए भाई के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

Kotputli News: मरम्मत कार्य करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने दिया धरना, 50 लाख और सरकारी नौकरी की कर रहे मांग

Tags :
Dholpur Crime NewsDholpur Newsdholpur news in hindiGang involved in theft in mobile towers exposedleatest news in hindiRajasthan Crime Newsrajasthan hindi newsधौलपुर क्राइम समाचारधौलपुर समाचारमोबाइल टावर चोर गिरोह
Next Article