राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dholpur Crime News: दो रुपए नहीं दिए तो रेस्त्रां संचालक ने फोड़ा सिर, युवक अस्पताल में भर्ती !

Dholpur Crime News : धौलपुर। जिले में महज दो रुपए नहीं देने पर एक युवक से गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है- रेस्टोरेंट संचालक को उसने खाने के बिल का पूरा पैसा दे दिया था।...
07:43 PM May 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Dholpur Crime News : धौलपुर। जिले में महज दो रुपए नहीं देने पर एक युवक से गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है- रेस्टोरेंट संचालक को उसने खाने के बिल का पूरा पैसा दे दिया था। मगर सिर्फ दो रुपए नहीं देने पर रेस्टोरेंट संचालक ने उसे बुरी तरह पीटा और सिर पर पत्थर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।

362 के बिल में से 2 रुपए नहीं दिए थे

दो रुपए के लिए मारपीट का यह मामला धौलपुर कोतवाली थाना इलाके के गुमट चौकी क्षेत्र का है। (Dholpur Crime News) इशाक नाम का युवक एक रेस्टोरेंट पर खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने उसे 362 रुपए का बिल दिया। इशाक ने 360 रुपए रेस्टोरेंट संचालक को दे दिए। मगर दो रुपए नहीं देने पर रेस्त्रां संचालक उससे झगड़ने लगा। पहले उसने गालियां दीं, फिर मारपीट करने लगा। वहीं सिर पर पत्थर से भी वार किया। जिसमें युवक घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : जन्म से मूक-बधिर बच्चा बोलने-सुनने लगा, कलेक्टर ने आस्ट्रेलिया से मंगवाई मशीन

रेस्त्रां संचालक के खिलाफ दी शिकायत

पीड़ित युवक इशाक बाड़ी के गुमट अजीजपुरा का रहने वाला है। (Dholpur Crime News) इसका फिलहाल बाड़ी अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक ने इस मामले में रेस्त्रां संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित का आरोप है कि रेस्त्रां संचालक ने शराब पी रखी थी और मारपीट के दौरान उससे 10 हजार 600 रुपए भी छीन लिए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Jolly LLB 3: अक्षय कुमार इस गांव की बेटियों के खाते में 14 साल तक डालेंगे रुपए, Jolly LLB 3 की शूटिंग के लिए क्यों खास है

यह भी पढ़ें : Lokshabha Elections 2024: भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम का बड़ा दावा, कहा- भाजपा 400 पार का लक्ष्य करेगी पूरा

Tags :
Crime' NewsDholpur Beat up for not paying two rupeesDholpur NewsRajasthan News
Next Article