• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur: 'भैंस नहीं दी तो बहन को मार डाला...' विवाहिता की संदिग्ध मौत पर भाई ने लगाए आरोप

धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
featured-img

Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर के दौनारी गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। (Dholpur Crime News) विवाहिता के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। भाई का आरोप है कि ससुराल में बहन को आए दिन परेशान किया जाता था। पति मारपीट करता था। बहन को गला दबाकर मारने के बाद फांसी पर लटकाया गया है।

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके के दौनारी गांव में 25 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसके बाद  ससुराल पक्ष के लोग डेड बॉडी को कमरे में पड़ा छोड़कर घर से फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों को इस घटनाक्रम का पता लगा तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया। इसके बाद डेड बॉडी को सैंपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

घर में मिली लाश, परिजन फरार

थाना प्रभारी गंभीर सिंह के मुताबिक जूली पत्नी शेर सिंह ठाकुर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। DSP अनूप कुमार यादव सहित पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए। जबकि विवाहिता की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। FSL टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य लिए हैं। मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। विवाहिता की मौत फांसी लगने से हुई है या हत्या की गई है? इसका खुलासा  पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद हो पाएगा।

भाई बोला- दहेज के लिए की हत्या

मृतका के भाई मनीष कुमार का कहना है कि साल 2021 में बहन जूली की शादी दौनारी गांव निवासी शेर सिंह ठाकुर के साथ हुई थी। शादी में 2 लाख की नकदी आभूषण और अन्य सामान दहेज में दिया था। मगर जूली की सास और पति शेर सिंह और दहेज के लिए दबाव बना रहे थे। दहेज के लिए आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट की जाती थी। बीते 3 दिन से लगातार जूली की पिटाई कर रहे थे। भैंस की मांग कर रहे थे। शनिवार रात को जूली के साथ मारपीट कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: 'अब इंदिरा गांधी स्वर्ग से उतरकर भी आ जाएं तो....' धारा 370 पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सावधान ! मोबाइल पर आए शादी कार्ड से आप हो सकते हैं ठगी का शिकार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो