राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dholpur: पत्नी की मौत के 6 दिन बाद पति ने किया सुसाइड ! परिजन बोले- झूठे आरोपों से आहत था

राजस्थान के धौलपुर जिले में पत्नी की मौत के 6 दिन बाद ही पति के सुसाइड करने का मामला आया है। पुलिस जांच कर रहीहै।
02:54 PM Dec 01, 2024 IST | Rajasthan First

Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव में पत्नी की मौत के 6 दिन बाद ही पति ने सुसाइड कर लिया। (Dholpur Crime News) आज सुबह जंगल में उसकी लाश पेड़ की टहनी से लटकी मिली। इसके बाद परिजनों ने मृतक ससुराल वालों पर झूठे आरोप लगाकर मानसिक प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

यह घटना धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के लखेपुरा गांव की बताई जा रही है। जहां आज सुबह जंगल में एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी मिली, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने लाश के बारे में गांव वालों को बताया। इसके बाद पता चला कि मृतक बृजेश है, फिर परिजनों तक सूचना पहुंची। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

6 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

25 नवंबर की रात को ही लखेपुरा गांव में बृजेश की 25 साल की पत्नी भारती उर्फ निराश पत्नी बृजेश की संदिग्ध मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका भारती की मां रंजीता ने पति बृजेश के साथ भारती के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। इसी बीच रविवार तड़के बृजेश ने जंगल में पेड़ की टहनी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अब पत्नी के परिजनों के खिलाफ केस

इस मामले में मृतक बृजेश के परिजनों ने पत्नी भारती के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि बृजेश पर उसके ससुराल वालों ने दहेज हत्या का झूठा आरोप लगाया था। इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई तो भारती के परिजनों ने राजीनामा करने के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर बृजेश को जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी। जिससे बृजेश मानसिक अवसाद में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा से धमकी, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया- 'गर्दन उड़ जाएगी, ज्यादा फड़फड़ाओ मत

यह भी पढ़ें: Rajasthan: '2 दिन में फिरौती नहीं मिली तो जान को खतरा हो सकता है' कुचामन के व्यापारी को लॉरेंस गैंग की धमकी

Tags :
Dholpur Crime NewsDholpur NewsRajasthan Newsधौलपुर क्राइम न्यूजधौलपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article