Dholpur: 'विवाहिता को मारकर चारे के साथ जला दिया...' धौलपुर में खौफनाक वारदात!
Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर में विवाहिता की हत्या कर लाश को भूसे में जला दिया गया। इस घटना का खुलासा होने पर गांव में सनसनी फैल गई। (Dholpur Crime News) पुलिस मौके पर पहुंची तो चारे के बीच कुछ अस्थियां मिलीं। पुलिस ने अस्थियां बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में विवाहिता के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
विवाहिता की हत्या कर भूसे में जलाया
विवाहिता की हत्या की यह खौफनाक वारदात धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके के नुनाहेरा गांव की बताई जा रही है। मृतका नीरज के भाई मनोज कुमार का कहना है कि गुरुवार को बहन के साथ मारपीट की गई थी। बहन ने मायके फोन कर हम लोगों को बुलाया था। इस पर पिता भगवान सिंह के साथ ससुराल पहुंचे तो बेटी की हत्या कर लाश को भूसा में जला दिया गया था। इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे, चिता से पुलिस ने साक्ष्य के लिए अस्थियां एकत्रित की हैं।
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप
विवाहिता के परिजनों का कहना है कि नीरज की शादी करीब 5 साल पहले नुनहेरा गांव के कमल किशोर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की अतिरिक्त मांग करने लगे। दहेज के लिए बहन के साथ मारपीट भी की जाती थी। कई मर्तबा समाज के पंच पटेलों को लेकर समझाने की भी कोशिश की गई। मगर ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और बहन नीरज के साथ आए दिन मारपीट करते रहे।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
विवाहिता के परिजनों का कहना है कि वारदात के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। घर के अंदर पुलिस को सामान बिखरा मिला, विवाहिता की चूडियां टूटी मिलीं। जिससे साफ तौर पर हत्या का अंदेशा है, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के मुताबिक पिता ने दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले के हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है, आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Ajmer: अजमेर का बिजयनगर आज बंद...लड़कियों को ब्लैकमेल करने के मामले में लोगों की क्या मांग ?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'बदतमीजी करे तो चप्पल से पीटो...मोबाइल छोड़ अपराधी पकड़ो' क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ?
.