• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रूह कांप उठेगी! धौलपुर में 9 साल की मासूम के साथ वहशियाना हरकत, आरोपी फरार, पुलिस के हाथ खाली

धौलपुर जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। आंगई थाना क्षेत्र में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही पड़ोसी युवक ने घिनौनी हरकत कर डाली।
featured-img

Dholpur Crime News: धौलपुर जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। आंगई थाना क्षेत्र में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही पड़ोसी युवक ने घिनौनी हरकत कर डाली। मासूम को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले जाया गया और वहां दरिंदगी की गई। वारदात के बाद आरोपी बदहवास बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

कैसे घटी यह दर्दनाक घटना?

पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से सैपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और कुछ दिनों पहले अपनी बहन के ससुराल, आंगई थाना क्षेत्र आई हुई थी। 11 मार्च को शाम के समय परिजनों ने मासूम को पड़ोसी युवक के साथ गैस सिलेंडर लाने के लिए भेजा। आरोपी युवक बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गया, लेकिन रास्ते में उसकी नीयत बिगड़ गई। सुनसान इलाके में उसने बच्ची के साथ दरिंदगी कर डाली और उसे लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया।

परिजनों को लगी भनक...

घटना की खबर मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराया गया है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए गए हैं। पुलिस अब आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

क्या आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा?

पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उस पर कठोर कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। सवाल यह भी उठता है कि आखिर कब तक ऐसी घटनाएं समाज को झकझोरती रहेंगी? कानून के सख्त होने के बावजूद क्या दरिंदों के हौसले बुलंद हैं? इस तरह के मामलों में त्वरित न्याय और कड़ी सजा क्यों नहीं दी जाती?

(धौलपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: गैस चेंबर बना राजस्थान! दुनिया के 25 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में 3 शहरों की एंट्री, लोगों की सेहत पर मंडराया खतरा!

यह भी पढ़ें:  IIFA में नाम गायब, सोनू निगम का बड़ा बयान! बोले…. ‘टैलेंट से नहीं, राजनीति से मिलते हैं अवॉर्ड्स’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो