Dholpur News : 50 हजार की रंगदारी मांगी, मना किया तो टोल प्लाजा पर फायरिंग, 10 हजार कैश ले गए
Dholpur Crime News : धौलपुर। जिले में बदमाश कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। धौलपुर जिले में नेशनल हाई-वे पर बने टोल प्लाजा पर देखने को मिला। दो बदमाश टोल प्लाजा की कैश विंडो पर पहुंचे, मैनेजर का आरोप है कि बदमाशों ने टोलकर्मी से हर महीने 50 हजार की रंगदारी देने को कहा और जब इससे इनकार किया गया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
हर महीने 50 हजार की रंगदारी मांगी
फायरिंग की यह वारदात नेशनल हाई-वे 11B पर धौलपुर जिले के चिलाचौध टोल प्लाजा पर देखने को मिली। टोल प्लाजा मैनेजर गौरीशंकर ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया है कि बाइक पर दो बदमाश टोल प्लाजा की कैश विंडो पर पहुंचे। बदमाशों ने हर महीने 50 हजार रुपए की रंगदारी की डिमांड की। इनकार करने पर बदमाशों की टोल प्लाजा स्टाफ से बहस हो गई।
बदमाशों ने की 5 राउंड फायरिंग- मैनेजर
टोल प्लाजा मैनेजर के मुताबिक स्टाफ से बहस के बाद बदमाश चले गए। मगर कुछ देर बाद हथियार लेकर आए और टोल प्लाजा पर एक के बाद एक तीन फायर कर दिए। मैनेजर के मुताबिक इन दोनों बदमाशों के साथ दूसरी बाइक पर तीन बदमाश और भी थे। जो टोल प्लाजा से करीब 200 मीटर दूर बाड़ी रोड पर खड़े थे। टोल पर पहुंचे बदमाशों की फायरिंग के बाद टोल से दूर खड़े बदमाशों ने भी दो राउंड फायर किए। इसके बाद 10 हजार रुपए छीनकर भाग गए।(Dholpur Crime News)
CCTV में कैद हुई फायरिंग की वारदात
टोल प्लाजा मैनेजर का कहना है कि पूरी वारदात CCTV में भी कैद है। उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। वहीं थाना प्रभारी रामअवतार मीना ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर आंदोलन का ऐलान, जानिए 1 जुलाई से क्यों सड़कों पर उतर रहा है राईका-देवासी समाज?
यह भी पढ़ें : उदयपुर में चौंकाने वाली घटना! बीच सड़क पर महिला को किया हिप्नोटाइज, ठगों ने 7 मिनट में उड़ाया 4
.