• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi : दिल्ली के इस शराब कारोबारी से सावधान ! मुनाफे के फेर में करा बैठेंगे लाखों का नुकसान, 4 राज्यों में करोड़ों की ठगी को दे चुका अंजाम

Bundi Crime News : बूंदी। बूंदी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो अब तक राजस्थान सहित कई राज्यों में लाखों की ठगी को अंजाम दे चुका है। आरोपी लोगों को शराब की दुकान खोलकर बड़ा...
featured-img

Bundi Crime News : बूंदी। बूंदी पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो अब तक राजस्थान सहित कई राज्यों में लाखों की ठगी को अंजाम दे चुका है। आरोपी लोगों को शराब की दुकान खोलकर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देता है और फिर लाखों रुपए जमा करवाकर फरार हो जाता है।

वाइन शॉप डीलरशिप के बहाने ठगी

दिल्ली के इस ठग कारोबारी का नाम हरेंद्र सिंह रोटेला है। जो खुद को नोएडा की किंजस स्प्रिड कंपनी का MD बताता है। हरेंद्र ने दिल्ली में ऑफिस भी खोल रखा है और स्टाफ भी रखा हुआ है। जिसके जरिए आरोपी लोगों से संपर्क कर उन्हें बताता है कि शराब की दुकान से बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद यह अपनी शराब कंपनी की डीलरशिप देने का झांसा देता है और लोगों से मोटी रकम जमा करवाकर फरार हो जाता है।

राजसमंद में की 1.20 करोड़ की ठगी

दिल्ली का ठग हरेंद्र ने राजस्थान के राजसमंद और बूंदी में भी ठगी की वारदात कर चुका है। हरेंद्र ने राजसमंद के भीम के महेंद्र से वाइन कंपनी की डीलरशिप देने के बहाने 1.20 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। मगर पुलिस ने आखिरकार इसे गिरफ्तार कर लिया।

बूंदी के दंपति से 15 लाख रुपए की ठगी

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि यह ठग बूंदी के दंपत्ति से भी 15 लाख की ठगी कर चुका है। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक राधाकृष्ण के मुताबिक दंपत्ति का आरोप है कि हरेन्द्र सिंह ने डीलरशिप देने के लिए ई-स्टांप साइन करवाया। RTGS के जरिए 15 लाख रुपए जमा कराए। मगर ना डीलरशिप दी ना पैसे लौटाए। इस मामले में अब पुलिस हरेंद्र, उसकी पत्नी जयंती और भाई नरेंद्र को भीम से प्रोडक्शन वारंट पर बूंदी लाई है।

कई राज्यों की पुलिस को ठग की तलाश

कोतवाली थाने के SI राधाकृष्ण के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई राज्यों की पुलिस ने उनसे संपर्क किया है। फिलहाल आरोपी बूंदी जेल में हैं, 24 जुलाई को आरोपोयं को बूंदी कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अधिवक्ता सुमित पारीक का कहना है कि आरोपियों ने कंपनी के नाम से झारखंड, कर्नाटक, गोवा और दिल्ली में अलग-अलग GST फर्म बना रखी है। आयकर विभाग ने वर्तमान में इन सभी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर रखा है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ चेक अनादरण के भी कई मामले हैं।

राजस्थान से झारखंड तक ठगी का कारोबार

सूत्रों के मुताबिक आरोपी हरेंद्र सिंह के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर, भिवानी, जयपुर, राजसमंद के भीम, बूंदी में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा UP के लखनऊ, मथुरा, नोएडा, झारखंड, देहरादून, ओडिशा, मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन के साथ कर्नाटक, तेलंगाना में भी मुकदमे दर्ज हैं।(Bundi Crime News)

बिहार- झारखंड के पीड़ित आए सामने

आरोपी हरेंद्र सिंह और इसके साथी बिहार- झारखंड में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। राजस्थान में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब कई पीड़ित सामने आए हैं। बिहार के हाजीपुर के रत्नेश और निशांत कुमार ने हरेंदर पर 20 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है, झारखंड के भी पीड़ित सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें : Pali Crime News: बड़े भाई ने छोटे भाई का धारदार हथियार से किया मर्डर, शराब के नशे में था

यह भी पढ़ें : BJP leader murdered: अलवर में BJP नेता की हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने हथौड़े और रॉड से किया था हमला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो