DEEG: डीग में पुलिस का सर्च ऑपरेशन ! 2 DSP, 6 थानों के 200 पुलिस जवानों ने क्यों डाली रेड ?
Deeg Police Action Rajasthan: राजस्थान के डीग जिले में आज पुलिस की ओर से 5 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। (Deeg Police Action Rajasthan) 2 DSP के सुपरविजन में 6 पुलिस थानों के 200 से ज्यादा जवानों ने एक साथ दबिश दी। जिससे हड़कंप मच गया, बदमाश इधर उधर भागने लगे। मगर पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 40 लोगों को डिटेन किया। डीग में पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच भी चर्चा का विषय रही।
साइबर ठगों के गढ़ पर पुलिस का छापा
राजस्थान में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खासतौर से मेवात इलाके को साइबर ठगों ने अपना गढ़ बना लिया है। यही वजह थी कि आज एक साथ इतने पुलिसकर्मियों ने डीग जिले के बिलग, गढ़ अजान और हजारीवास गांवों में छापा मारा। इस दौरान साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद 40 लोगों को डिटेन किया गया है, इनके पास साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित काफी सामान बरामद किया गया है।
साइबर ठगी के आरोप में 40 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक साइबर ठग सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर सस्ते दामों में मोबाइल, कार बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। आरोपी सेक्टॉर्शन भी कर रहे हैं, इसके अलावा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डराकर उनसे रकम ऐंठते हैं। इस तरह की ठगी की शिकायतें बढ़ने बाद पुलिस ने एंटी वायरस अभियान छेड़ा है और साइबर ठगों की धरपकड़ में जुटी है। इसी के तहत डीग जिले के कुछ गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 लोगों को पकडा गया।
साइबर ठगों की धरपकड़ लगातार जारी
डीग पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी वायरस अभियान में अभी तक एक हजार से ज्यादा संदिग्ध आरोपियों को पकड़ चुकी है। साइबर ठगों को पकड़ने के लिए तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, डीग जिले में रेड से पहले भी तकनीक की मदद से सुराग जुटाए गए। तो साइबर ठगों की लोकेशन डीग जिले के गांवों में मिली। इसके बाद यहां रेड डाली गई, यहां से 90 से ज्यादा मोबाइल और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Pali: मां की आंखों से गायब हुआ ढाई साल का बेटा! 120 पुलिसकर्मी तलाश रहे हैं, क्या हुआ?