राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hanumangarh: चचेरे भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Crime in Hanumangarh: (राजेश कुमार)। संगरिया थाना क्षेत्र के गांव दीनगढ़ में बुधवार रात एक जागरण समारोह के दौरान हुए विवाद ने एक दुखद मोड़ ले लिया। विवाद के बाद कुछ युवकों ने चचेरे भाइयों राजू (25) और रवि (26)...
04:28 PM Oct 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Crime in Hanumangarh: (राजेश कुमार)। संगरिया थाना क्षेत्र के गांव दीनगढ़ में बुधवार रात एक जागरण समारोह के दौरान हुए विवाद ने एक दुखद मोड़ ले लिया। विवाद के बाद कुछ युवकों ने चचेरे भाइयों राजू (25) और रवि (26) पर चाकू और धारदार हथियारों(Crime in Hanumangarh)  से जानलेवा हमला किया। इस हमले में राजू की मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रिय है और मामले की जांच जारी है।

हमले का कारण

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार की रात करीब 2 बजे हुई जब हरिपुरा गांव निवासी राजू (25) और उसके चचेरे भाई रवि (26) का अन्य युवकों के साथ विवाद हुआ। रास्ते में लौटते समय इन युवकों ने जानलेवा हमला किया।

पुलिस की कार्रवाई

संगरिया थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह ने बताया कि मृतक राजू का शव हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने वारदात स्थल को सील कर दिया है और आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।

एसपी का बयान

एसपी अरशद अली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमों के गठन का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि हत्या के पीछे किसी पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। हालांकि, असली कारणों का पता हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही लग सकेगा। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : धमकी भरे वॉट्सऐप संदेश... पूर्व विधायक को रेप की धमकी... 'बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर दूंगा'

 

ये भी पढ़ें : Rajasthan By-Election: खींवसर उपचुनाव में दांव पर लगी हनुमान बेनीवाल की 47 साल पुरानी विरासत! क्या कर पाएंगे कोई चमत्कार?

Tags :
CousinsCrime HanumangarhCrime in HanumangarhCrime News HanumangarhDeadly attack Hanumangarhhanumangarh daily newsHanumangarh violenceViolent incidentपुलिस स्टेशन (संगरिया)संगरिया पुलिस
Next Article