राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lalsot DSP Beats Boy On Road : दौसा में DSP की दबंगई ! आधी रात में सोते युवक को लात-घूंसों से पीटा

Lalsot DSP Beats Boy On Road : दौसा। जिले के लालसोट में रात को सो रहे युवक को जगाकर मारपीट का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात ये है कि मारपीट का आरोप लालसोट डीएसपी पर लगा है।...
05:15 PM Jun 13, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Lalsot DSP Beats Boy On Road : दौसा। जिले के लालसोट में रात को सो रहे युवक को जगाकर मारपीट का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात ये है कि मारपीट का आरोप लालसोट डीएसपी पर लगा है। पीड़ित का आरोप है कि डीएसपी ने उसे नींद से जगाकर पीटा, फिर थाने ले जाकर मारपीट की गई। क्योंकि उसने मंथली देने से इनकार किया था। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर एसपी मामले की जांच करवा रही हैं।

सो रहे युवक को जगाकर पीटने का आरोप

रात को सो रहे युवक को जगाकर बीच सड़क पर मारपीट करने का यह मामला दौसा जिले के लालसोट का बताया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि लालसोट डीएसपी उदय सिंह मीणा पुलिस टीम के साथ रात के समय एक धर्म कांटे पर पहुंचे। डीएसपी ने पीड़ित युवक को नींद से जगाया और फिर उसके साथ मारपीट करने लगे।

पीड़ित का आरोप- थाने में भी पीटा गया

युवक को पिटाई के बाद घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बिठाकर लालसोट थाने ले जाया गया। पीड़ित का आरोप है कि थाने ले जाकर उससे मासिक बंधी देने को कहा गया। जब युवक ने इससे इनकार किया, तो उसे पुलिस ने बेरहमी से मारा और उठक बैठक भी लगवाई।

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

डीएसपी द्वारा युवक से मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं पीड़ित युवक परसादीलाल मीना ने भी थाने से बाहर निकलकर वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उसने दौसा एसपी रंजीता शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।

दौसा एसपी करवा रहीं मामले की जांच

दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच करवाई जा रही है। इधर, लालसोट के डीएसपी उदय सिंह मीणा का कहना है कि बजरी के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई करने के लिए गए थे। इस दौरान वहां मौजूद युवक ने गनमैन के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज की। इस वजह से युवक को थाने लाया गया था।

यह भी पढ़ें : Explainer: क्यों 'छोटी काशी' के हिंदू पलायन को हैं मजबूर? क्या है पूरे मामले की सच्चाई?

यह भी पढ़ें : NEET Exam 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ग्रेस मार्क्स रद्द, 1563 छात्र दोबारा देंगे एग्जाम

Tags :
Dausa NewsLalsot DSP Beats Boy On RoadLalsot newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article