Dausa News: घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, बंधक बनाकर की मारपीट, बाल भी काटे
Dausa News: दौसा। जिले के सिंकदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक के साथ अभद्रता भी की गई है। उसके बाल तक काट दिए। दरअसल, युवक रात के समय एक घर में घुस गया था। जिसके बाद घर के लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और उसकों बंधक बनाकर मारपीट की। युवक का नाम दौलत गुर्जर बताया जा रहा है।
घर में घुसा युवक
बता दें कि यह मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के गढ़ गांव के धनी चोला वाली का है। यहां पर बीती रात एक युवक एक घर में घुस गया। युवक के घर में घुसने के बाद घर के लोगों को पता लग गया। इसके बाद युवक को लोगों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। युवक के साथ अभद्रता करते हुए लोगों ने उसके बाल तक काट दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस
युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों ने युवक को छुड़ाया। पुलिस ने बाद में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका मेडिकल कराया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
अनहोनी घटना को दे सकता था अंजाम
बताया जा रहा था कि युवक कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता था। इसलिए वह रात को घर में घुसा था। लेकिन जैसे ही युवक घर में घुसा, घर में मौजूद लोगों को पता लग गया। इसके बाद मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया। इसके बाद युवक के साथ मारपीट की गई। घर के लोगों ने बताया कि युवक किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने आया था। लेकिन उससे पहले ही पता लग गया और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों से छुड़वाया।
यह भी पढ़े- Bharatpur Crime News: कृपाल हत्याकांड में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित
Baran Road Accident: मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, 4 लोगों की मौत, 6 घायल