राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Dausa: दौसा में सो रहे युवक की निर्मम हत्या...लोगों ने एक बदमाश पकड़ा तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

राजस्थान के दौसा में युवक की चाकूओं से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
01:18 PM Jan 27, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा में युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक सो रहा था, उसी वक्त कुछ लोगों ने उस पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, (Dausa Crime News) जिसमें युवक की मौत हो गई। युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे तो हमलावर भागने लगे। मगर लोगों ने पीछा कर एक हमलावर को पकड़ लिया। इस मामले में एसपी के पीए के बेटे का नाम भी चर्चा में है।

दौसा में सोते युवक की चाकू घोंपकर हत्या

दौसा में रविवार रात सोमनाथ इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर दौसा DSP रविप्रकाश मौके पर पहुंचे। जहां से डेड बॉडी की पहचान करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया गया। एमओबी और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। इस मामले में भीड़ ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा हमलावर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

युवक की निर्मम हत्या की वजह क्या?

दौसा में हत्या के इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि मोबाइल के पैसों को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद हो गया था। जो यहां तक पहुंच गया। दो लोगों ने विनोद बैरवा पर सोते समय चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने करीब 10 जगह चाकू से हमला किया। जिसमें युवक की मौत हो गई। हालांकि हत्या के कारणों का असल खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने पकड़ा हमलावर

विनोद बैरवा ने हमले के दौरान काफी संघर्ष किया था, ग्रामीणों का कहना है कि चीखपुकार सुनकर ही वह घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से दो हमलावर भागते दिखे। इनमें एक हमलावर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जबकि एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: माउंट आबू के स्पा सेंटर में पुलिस की एंट्री ! भागने लगे लडके-लड़की, क्यों मची खलबली ?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी...फतेहपुर में माइनस में तापमान, अगले 7 दिन कैसा मौसम? जानें

Tags :
Dausa Crime NewsDausa Murder NewsDausa NewsDausa policeRajasthan Crime NewsRajasthan Newsदौसा क्राइम न्यूजदौसा पुलिसदौसा में युवक की हत्याराजस्थान न्यूज़
Next Article