• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa: बाराती ने शादी में मचा दिया कोहराम...9 लोगों को कार से कुचला, दुल्हन के भाई की मौत !

दौसा में शादी समारोह में आए बाराती ने कार से नौ लोगों को कुचल दिया। इस घटना में दुल्हन के रिश्तेदार भाई की मौत हो गई।
featured-img

Dausa Crime News: पुष्पेंद्र घूमना. राजस्थान के दौसा जिले में कार से 9 लोगों को कुचलने का मामला आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। (Dausa Crime News) जबकि बाकी लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना एक शादी समारोह के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। इस शादी समारोह में लालसोट विधायक भी मौजूद थे।

बाराती ने कार से 9 लोगों को कुचला

यह पूरी घटना दौसा जिले के लालसोट के लाडपुरा गांव में हुई। जहां कैलाश मीना की बेटी की शादी समारोह चल रहा था। रात को कई गाड़ियों से बारात पहुंची और बाराती समारोह स्थल के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। वाहनों पर ही पटाखे रखकर छोड़े जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दुल्हन का भाई आया और उसने पटाखे चला रहे बाराती से साइड मांगी इसी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद कार चालक बाराती ने 9 लोगों को कार से कुचल दिया।

एक की मौत, 7 गंभीर घायल

कार चालक ने समारोह स्थल पर जिन लोगों को कुचला, उनमें दुल्हन का भाई भी शामिल था। कार की चपेट में आने से सभी नौ लोग गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद शादी के जश्न में चीख पुकार मच गई। लोगों ने सभी घायलों को तुरंत लालसोट अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जो दुल्हन का भाई बताया जा रहा है। जबकि 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।

घटना के वक्त शादी में मौजूद थे विधायक

इस शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी शामिल हुए थे। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त विधायक शादी समारोह में ही मौजूद थे। उनका कहना है कि वह समारोह स्थल पर अंदर बैठे हुए थे। तभी बाहर से चीख-पुकार की आवाज आई तो बाहर पहुंचे। बाहर पता चला कि कार चालक ने 9 लोगों को कुचल दिया है। इसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। फिलहाल पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:पुलिस बर्बरता से सहमा समरावता गांव! कोर्ट में पेश कैदियों की हालत देख परिजनों का फूटा गुस्सा

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार के विधायक को SMS हॉस्पिटल में नहीं मिली व्हील चेयर? "जानिए पूरी कहानी!"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो