राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: भीलवाड़ा से कई राज्यों में साइबर ठगी ! घर बैठे ATM पर रखते नजर, कल लोकेशन भीलवाड़ा आज दुबई

Cyber Fraud Gang Raid Bhilwara: भीलवाड़ा। देश के कई राज्यों में साइबर ठगी की वारदात राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक छोटे से गांव से की जा रही थी। हरियाणा के झज्जर में बड़ी साइबर ठगी की वारदात के बाद...
10:37 AM Sep 22, 2024 IST | Rajasthan First

Cyber Fraud Gang Raid Bhilwara: भीलवाड़ा। देश के कई राज्यों में साइबर ठगी की वारदात राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक छोटे से गांव से की जा रही थी। हरियाणा के झज्जर में बड़ी साइबर ठगी की वारदात के बाद जब हरियाणा पुलिस ने जांच की, तो इस बात का खुलासा हुआ। हरियाणा पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर भीलवाड़ा में दबिश दी(Cyber Fraud Gang Raid Bhilwara), मगर कुछ ही घंटों में आरोपी की लोकेशन दुबई बताने लगी। हालांकि पुलिस को बदमाशों के ठिकाने से कई उपकरण और दस्तावेज मिले हैं।

साइबर ठगों ने आरजिया गांव में बनाया ठिकाना

भीलवाड़ा के मांडल थाना इलाके के छोटे से गांव आरजिया से कई राज्यों में साइबर ठगी को अंजाम देने का मामला सामने आया है। हरियाणा के झज्जर में 22 लाख की साइबर ठगी की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने इसका खुलासा किया है। हरियाणा की झज्जर पुलिस बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करते हुए शनिवार को आरजिया पहुंची। मगर बदमाशों को शायद इसकी भनक लग गई और कुछ ही घंटों में उनकी लोकेशन दुबई आने लगी।

घर बैठे रिकॉर्ड कर रहे थे ATM की हर गतिविधि

झज्जर पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से साइबर ठगों के ठिकाने पर छापा मारा। जहां से कई मोबाइल, कई अधिकारियों की फर्जी सील, मोहर और अन्य उपकरण मिले हैं। वहीं एक चौकाने वाला खुलासा भी हुआ है बदमाश अपने ठिकाने से गांव के चौराहे पर बने ATM की हर गतिविधि को सीसीटीवी से रिकॉर्ड कर रहे थे। बदमाशों की ATM में कैश डालने से लेकर कैश ट्रांजेक्शन के लिए आने वाले हर व्यक्ति पर नजर थी। जिसके चलते अब मांडल पुलिस ने भी इनके खिलाफ IT एक्ट और ग्राहकों की निजता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है।

ठिकाने पर मिले उपकरण, दोनों बदमाश फरार

पुलिस के मुताबिक हरियाणा के झज्जर पुलिस के साथ साइबर ठगों के ठिकाने पर दबिश दी गई। जहां से कई उपकरण बरामद हुए हैं। हालांकि जिन दो बदमाशों की तलाश थी, वो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। अब हरियाणा पुलिस के साथ भीलवाड़ा की मांडल पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:रामकिशोर की शहादत पर राजाखेड़ा में भावुक श्रद्धांजलि, प्रशासन की अनदेखी पर उठे सवाल!

यह भी पढ़ें:बाड़मेर में युवक के साथ घिनौनी वारदात: कपड़े उतारकर पीटा गया, जबरन यूरिन पिलाया!

Tags :
ACB Raid in BhilwaraCyber Fraud Gang Raid BhilwaraRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में साइबर ठग गैंग पर छापाराजस्थान न्यूज़
Next Article