राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आपके बेटे की कार से 4 लोगों की मौत हुई है, मुकदमे से नाम हटवाना हो तो पैसे भेजो, 2.59 लाख की ठगी

Cyber Fraud Bharatpur: भरतपुर। जिले में साइबर फ्रॉड के मामलों पर तमाम कोशिशों के बावजूद अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब एक महिला से 2 लाख 59 हजार रुपए की ठगी की गई है। महिला को बेटे की कार...
07:23 PM Aug 18, 2024 IST | Abhay Sharma

Cyber Fraud Bharatpur: भरतपुर। जिले में साइबर फ्रॉड के मामलों पर तमाम कोशिशों के बावजूद अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब एक महिला से 2 लाख 59 हजार रुपए की ठगी की गई है। महिला को बेटे की कार से एक्सीडेंट होने की बात कही गई, इसके बाद मुकदमे से बचाने के नाम पर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए।

बेटे ने कार से 4 लोगों को मार दिया, बचाना है तो पैसे भेजो

महिला की शिकायत के मुताबिक 10 अगस्त को सुबह वह अपने चेंबर में थीं। तब उनके पास वॉट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और पीड़ित रजनी अग्रवाल से कहा कि- तुम्हारे बेटे मनु ने जयपुर में एक कार एक्सीडेंट कर दिया है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वह हमारी कस्टडी में है। अगर बेटे को मुकदमे से बचाना है तो, उसके लिए पैसे देने होंगे।

बेटे की सुनाई आवाज तो महिला ने भेजे 2.59 लाख

पीड़िता रजनी अग्रवाल को बेटे के रोने, चीखने-चिल्लाने की आवाज भी सुनाई गई। बेटे की आवाज सुनकर रजनी अग्रवाल घबरा गईं। इस बीच साइबर ठगों ने ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही। रजनी अग्रवाल मोबाइल में UPI नहीं रखतीं। इसलिए उन्होंने अपने मैनेजर विवेक कुमार को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद विवेक ने अपने रिश्तेदार और साथियों से 2 लाख 59 हजार रुपए साइबर ठगों के खाते में डाल दिए।

डेढ़ घंटे तक महिला को कॉल नहीं काटने दी

पीड़ित महिला ने रकम ट्रांसफर करने के बाद साइबर ठगों को पैसे ट्रांसफर होने का स्क्रीन शॉट भी भेजा। मगर करीब डेढ़ घंटे तक साइबर ठगों के पास मैसेज नहीं आया, तो उन्होंने महिला को मोबाइल पर बातचीत करते हुए ही व्यस्त रखा। इसके बाद कॉल कट गया। तब महिला ने रिश्तेदारों से बात की तो पता चला कि उनका बेटा बिल्कुल सुरक्षित है। तब साइगर ठगी का पता लगा।

साइबर पुलिस कर रही मामले की जांच

साइबर ठगी के इस मामले में पीड़ित महिला की ओर से मैनेजर विवेक ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने साइबर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।(Cyber Fraud Bharatpur)

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म, प्रताड़ना से परेशान लड़की ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई आपबीती !

यह भी पढ़ें : बीकानेर: 9 साल की बच्ची को गर्म चिमटे-अगरबत्ती से जलाया, स्कूल में रोई तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा ?

Tags :
Bharatpur newsCyber Fraud BharatpurRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभरतपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article