Udaipur: थाईलैंड से घूमने आई विदेशी महिला को मारी गोली! तीन लड़के अस्पताल में छोड़कर फरार
Udaipur Tourist Crime: उदयपुर शहर में एक सनसनीखेज घटना घटित हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने एक विदेशी युवती पर गोली चला दी। गोली युवती के हाथ के नीचे पसलियों में लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।(Udaipur Tourist Crime) घायल युवती को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आरोपियों ने अस्पताल में उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए युवती को महाराणा भूपाल (MB) हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। युवती की पसलियों में फंसी गोली को अभी तक निकाला नहीं जा सका है, और इस घटना ने उदयपुर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उदयपुर में विदेशी युवती पर गोलीबारी.. पुलिस जांच में सामने आए नए तथ्य
उदयपुर जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने पुष्टि की है कि गोली लगने से घायल हुई युवती का नाम मिस थाई थेम चुक (24) है, जो थाईलैंड से ताल्लुक रखती है। पुलिस के मुताबिक, युवती नशे की हालत में थी और उसने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया। वह पिछले चार दिनों से अपने दोस्त के साथ माली कॉलोनी स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई थी।
गोयल ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे एमबी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि एक विदेशी युवती को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था, जहां उसके बांये हाथ के नीचे गोली लगी थी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस ने उसे हॉस्पिटल में लाया, और अस्पताल से पता चला कि करीब चार बजे कुछ अज्ञात लड़के उसे इमरजेंसी में छोड़कर फरार हो गए थे।
पुलिस द्वारा गहन जांच जारी
इस समय युवती के शरीर में गोली फंसी हुई है, और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पुलिस टीम ने जांच के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। युवती के साथ रात को डेढ़ बजे कौन लोग थे और कौन उसे हॉस्पिटल छोड़कर गए, यह जांच का मुख्य सवाल बन गया है।
युवती के दोस्त ने बताया कि दोनों ने होटल में रात साढ़े 8 बजे खाना खाया था और डेढ़ बजे के आसपास युवती अपनी किसी दोस्त के साथ होटल से बाहर गई थी। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए युवती के मोबाइल से भी जानकारी इकट्ठा कर रही है।
यह भी पढ़ें:
.