राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Crime Stories: लड़की दूसरे के साथ गई तो दो पक्षों में खिचीं 'तलवारें', उधर, पॉक्सो में सजा सुनाते ही अपराधी कोर्ट से भागा

Crime Stories झालावाड़। जिले के जावर में दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि एक गांव की लड़की दूसरे गांव के लड़के के साथ चली गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लड़की पक्ष का...
08:14 PM May 14, 2024 IST | Sandeep Kumar Dubey
(Crime Stories)

Crime Stories झालावाड़। जिले के जावर में दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि एक गांव की लड़की दूसरे गांव के लड़के के साथ चली गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लड़की पक्ष का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जानकारी के अनुसार खेर खेड़ा की एक युवती को चंदीपुर निवासी लोधा समाज का एक युवक अपने साथ ले गया। (Crime Stories) थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज है। लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस मामले में तीन-चार दिन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लड़की के घर वाले इससे खासा नाराज दिखे। बताया जाता है कि चंदीपुर कस्बे में अस्थाई बाजार लगता है।

आसपास के गांव से लोग बड़ी तालाब में खरीदारी करने पहुंचते। तभी वहां खेड़ा से लगभग 200 लोग इकट्ठा हो गए। चंदीपुर गांव के बाहर लोगों के एकत्रित होने के बाद चंदीपुर गांव में भी लौधा समाज के लोग एकत्रित होने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थितियों को नियंत्रण में करने के लिए आनन-फानन बाजार बंद करवाया। इसके चलते वहां लोगों में निषेधाज्ञा लगाए जाने की भी अफवाह फैल गई। इसके बाद दोनों पक्षों से बात की और तीन दिन के अंदर कार्रवाई कर युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला संभलता दिखाई दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात की गई है। (Crime Stories)

पाक्सो मामले में तीन साल की सजा सुनते ही अपराधी अदालत से भागा

अलवर। अलवर कचहरी परिसर में मंगलवार को पॉक्सो न्यायालय में जज की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर न्यायालय से भाग गया। अदालत ने उसे पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। (Crime Stories)

शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी मनीष को पॉक्सो अदालत नंबर 1 ने तीन साल की सजा सुनाई। मनीष के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज था। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जिले में नाकेबंदी कराई गई। पुलिस टीमों ने उसकी शहर में तलाश की। पुलिस उसके घर भी पहुंची लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका हैं। अदालत से भागने का मामला शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। (Crime Stories)

यह भी पढ़ें: Methi Water Benefits: खाली पेट मेथी पानी शुगर के मरीजों के लिए है रामबाण, इसके और भी हैं अनगिनत फायदे

 

Tags :
Crime fileJalawad news in Hindilatest crime news in hindiक्राइम न्यूज़झालावाड़ न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article