• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Crime News: PhonePe कंपनी को दो युवकों ने लगाया चूना, 4 महीने में बने करोड़पति

Crime News:जयपुर।  राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दो शातिर ठगों ने फोन पे कंपनी को 4 महीने में 4 करोड़ का चूना लगा दिया है। इन दोनों युवकों ने पहले फर्जी दस्तावेज़ों से कंपनी में नौकरी हासिल की...
featured-img

Crime News:जयपुर।  राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दो शातिर ठगों ने फोन पे कंपनी को 4 महीने में 4 करोड़ का चूना लगा दिया है। इन दोनों युवकों ने पहले फर्जी दस्तावेज़ों से कंपनी में नौकरी हासिल की इसके बाद करीब साढ़े नौ सौ से ज्यादा बार हेराफरी (PhonePe Rs 4 Crores Cyber Fraud) की। दरअसल, दोनों युवक ग्राहकों का पैसे को फर्जी तरीके से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे। इस तरह दोनों ठगों ने महज 4 महीने में ही कंपनी के साथ 4 करोड़ की ठगी कर ली। जयपुर की साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station) ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

फोन पे कंपनी के साथ धोखाधड़ी के आरोप में जयपुर की साइबर थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एक युवक मनराज मीणा लालसोट का और दूसरा उसका साथा लेखराज सेहरा निहारखोरा, सिकराय का रहने वाला है। दोनों युवकों ने फर्जी दस्तावेज़ से कंपनी में नौकरी हासिल की थी। बता दें कि कुछ दिन पहले फोन पे (Phonepe) कंपनी ने जयपुर के साइबर थाना में एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने कंपनी के सिस्टम में सेंध लगाकर 964 बार पैसा निकाला है और इन ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग कार्ड का भी उपयोग किया गया है। इस तरह से 3 करोड़ 97 लाख से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। इन ट्रांजेक्शन के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य तरह के कार्डों का उपयोग किया गया था।

ऐसे करते थे ठगी

दोनों आरोपियों ने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर पेबैक फैसिलिटी का दुरुपयोग कर कंपनी के साथ ठगी की थी। बता दें कि जब किसी व्यक्ति का ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था और उनके अकाउंट से पैसे कट जाते थे। इसके बाद यह व्यक्ति कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करता है और अपने पैसों को वापस देने के लिए कहता है। ये दोनों युवक फोन रिसीव करते थे। इसके बाद कंपनी से पैसा कस्टमर के खाते में डलवाने की बजाय अपने खाते में डलवा लेते थे। हालांकि काफी समय तक इस बात की कंपनी को जानकारी नहीं लगी थी। लेकिन जब ग्राहकों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे और शिकायतें बढ़ने लगी तो कंपनी ने इसकी जांच कराई।

फर्जी दस्तावेज से हासिल की नौकरी

दरअसल, दोनों युवकों ने फर्जी दस्तावेज से फोन पे कंपनी में नौकरी हासिल की थी। कंपनी ने दोनों को कस्टमर केयर नंबर की जिम्मेदारी दी थी, जहां पर ट्रांजेक्शन फेल होने पर कस्टमर फोन करता था और ये लोग उस फोन को रिसीव करते थे। इसी जिम्मेदारी का फायदा उठाता हुए इन्होंने कस्टमर के पैसे अपने खाते में डलवाने शुरू कर दिए। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े- Hanumangarh Crime News: धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, किया सरेंडर

Tonk News: 5 माह तक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट का फैसला, मुख्य आरोपी व सहयोगी को 20 साल के कैद की सुनाई सजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो