Crime news: पंजाब पुलिस के 12 जवानों पर युवक को अगवा करने का मुकदमा, 15 लाख मांगने का लगा आरोप
Crime news: जोधपुर । जोधपुर के झंवर थाने में पंजाब पुलिस के 12 जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पंजाब पुलिस 22 साल के एक युवक को जोधपुर से बैठा कर ले गई और दो दिन बाद उसे अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार बता दिया। पिता ने पुलिस पर 15 लाख मांगने का भी आरोप लगाया है।
मामला 6 मार्च का है। युवक के पिता ने 9 मार्च को लुधियाना पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस नोट में अपने बेटे मनवीर के बारे में पता चला तो दो महीने तक पिता अपने बेटे को बचाने के लिए सबूत ढूंढता रहा। अब पिता ने कोर्ट के जरिए झवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। डीसीपी वेस्ट (Crime news) राजेश कुमार यादव ने बताया कि प्रेम नगर जोलियाली निवासी प्रेमाराम की रिपोर्ट को दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में लुधियाना पुलिस थाना डिवीजन 6 के तहत जवानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मनवीर पिछले तीन साल से जयपुर में कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
प्रेमाराम ने बताया कि उसका बेटा मनवीर बिश्नोई पिछले 3 साल से जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मार्च में मनवीर घर आया। 6 मार्च को अपने घर से जोधपुर शहर के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया। उसका मोबाइल अटेंड नहीं किया जा रहा था। 8 मार्च को गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।
मनवीर के पिता ने कहा कि 8 मार्च को मनवीर की बहन से फोन कर रुपए मांगे गए। उसके बाद (Crime news) उन्हें भी फोन कर 15 लाख मांगे गए। मनवीर के पिता ने बताया कि 9 मार्च को उनके पास लुधियाना पुलिस का प्रेस नोट आया। इसमें बताया कि मनवीर को लुधियाना में एक बस से 2 किलो अफीम के साथ पकड़ा गया है।
लुधियाना पुलिस का दावा कॉलेज की फीस भरने के लिए मनवीर करता था तस्करी
पिता ने बताया कि जब मनवीर पर दर्ज मामले में लुधियाना पुलिस ने दावा किया कि मनवीर कॉलेज की फीस भरने के लिए तस्करी कर रहा था। आठ मार्च को दोपहर 3 बजे बस से नीचे उतरने पर उसे पकड़ मनवीर के पास एक बैठा था। संदिग्ध लगने पर तलाशी ली और अफीम मिली मनवीर के पिता ने बताया कि लुधियाना पुलिस झूठा दावा कर रही है।
जोधपुर से बीकानेर जाने वाली अलग-अलग टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे तो पता चला कि पंजाब की लुधियाना पुलिस मनवीर को जोधपुर से ले गई थी। (Crime news) उसके पास इनोवा कर भी थी जिसमें मनवीर बैठा था। जोधपुर से बीकानेर जाने वाली अलग-अलग टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे तो पता चला कि पंजाब की लुधियाना पुलिस मनवीर को जोधपुर से ले गई थी। उसके पास इनोवा कार भी थी। इसमें मनवीर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।
चंबल नदी के घड़ी जाफर घाट से दबोचा गया इनामी डकैत राम भरत ठाकुर
धौलपुर। राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। अपहरण, चोरी लूट एवं मारपीट के मामलों में फरार चल रहा 20 हजार का इनामी डकैत राम भरत ठाकुर को मध्य प्रदेश की सरहदी सीमा के चंबल नदी के घड़ी जाफर घाट से गिरफ्तार किया है।
(Crime news) राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि चर्चित बबलू उर्फ जयप्रकाश अपहरण के मामले में 20 हजार का इनामी डकैत राम भरत ठाकुर फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे चंबल नदी के घड़ी जाफर घाट से गिरफ्तार कर लिया।
ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, शिक्षक की मौत
दौसा। सिकराय उपखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे एक बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि धौलपुर के चुन्नापुरा सखवारा निवासी शिक्षक उमादत्त शर्मा सिकरौखंड क्षेत्र के रामायण विद्यालय में कार्यरत थे।
(Crime news) उनका तबादला धौलपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में हो जाने से वह धौलपुर चले गए। घटना के वक्त वह अपनी सर्विस बुक लेने के लिए रामेडा विद्यालय में आए थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 21 के ठीकरिया के पास पहुंचते ही एक अनियंत्रित ट्रेलर के चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई।
विधायक ने एसपी पर लगाए आरोप
जोधपुर। ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने ट्विटर पर नई जंग छेड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पिछले 24 घंटे में लगातार कई पोस्ट कर जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र यादव पर उनकी एक कारवाई को लेकर आरोप लगाए हैं।
साथ ही पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने (Crime news) अपने ऊपर हुए हमले के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भी ग्रामीण एसपी पर हमला बोला है। ओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव पर अवैध खनन और भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
हरियाणा पुलिस के वांटेड अपराधी ने खुद को मारी गोली
झुंझुनूं। जिले के सिंघाना में एक बदमाश संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरता देखकर खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए राजस्थान के खानपुर (झुंझुनूं) के पास पहुंची जहां उसने चारों तरफ से घिरते देखकर अपनी कनपटी पर पिस्टल से फायर कर लिया। (Crime news) घटना के बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: जयपुर में बच्चे को लगा साढ़े 17 करोड़ का इंजेक्शन, करीब 23 महीने के हृदयांश को मिली संजीवनी
यह भी पढ़े: किशनगढ़ में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, बारां में भी बदमाश...
.