• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जालोर में घर में घुसकर कांग्रेस नेता की हत्या, मोर्चरी के बाहर परिजनों का धरना, नहीं लिया शव

Jalore Congress leader murder: जालोर/सांचौर। जालोर में घर में घुसकर कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर विजयराज देवासी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जता रही है। इस बीच परिजनों ने शव का...
featured-img

Jalore Congress leader murder: जालोर/सांचौर। जालोर में घर में घुसकर कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर विजयराज देवासी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जता रही है। इस बीच परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर धरना देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।

रात 2 बजे घर में घुसकर की हत्या

जालोर के सांचौर में रात करीब 2 बजे तीन-चार हमलावर विजयराज देवासी के घर में घुसे और प्रॉपर्टी डीलर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। उसके चीखने पर परिजन जागे, मगर तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजन विजय को गंभीर हालत में अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक के चचेरे भाई गोपाल देवासी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज के लोग धरने पर बैठे हैं। इधर, धरने की सूचना मिलने पर DSP गौतम जैन मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने भी परिजनों से बात की। मगर परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे।

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका

पुलिस ने विजयराज देवासी पर प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका जताई है। सायला थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया- बावतरा गांव में विजयराज देवासी (43) की हत्या की गई है। उनके छोटे भाई मगनाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। विजयराज प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते थे। प्रारंभिक जानकारी में प्रॉपर्टी को लेकर ही हमला करने की जानकारी सामने आई है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

सुबह करवाया जाएगा शव का पोस्टमार्टम

सायला थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि देर शाम तक परिजनों से समझाइश का दौर जारी था, मगर वे नहीं माने। फिलहाल कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम रविवार सुबह करवाया जा सकता है। (Jalore Congress leader murder)

2013 में बसपा से लड़ा था विधानसभा चुनाव

विजयराज देवासी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर बाड़मेर की सिवाना सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि चुनाव में वो हार गए थे। विजयराज किसान होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी का बिजनेस करते थे।

यह भी पढ़ें : बीकानेर में मॉडल की लाश मिलने से सनसनी! फंदे पर लटकती मिली लाश....इंस्टाग्राम पर थे 8 लाख से ज्यादा

यह भी पढ़ें : हे भगवान ये कैसी सजा? मार्कर में स्याही नहीं भरवाने पर तीसरी क्लास के बच्चे को जड़ा थप्पड़...कान से बहने 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो