राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: डॉक्टर बनने आया छात्र कैसे बन गया कार चोर ? पुलिस ने कार चुराकर वाराणसी जाते पकड़ा

Coaching Student Arrest Kota: कोटा। बिहार से कोटा में डॉक्टर बनने का सपना लेकर आया 22 साल का कोचिंग स्टूडेंट नीट एग्जाम की तैयारी करता हुआ कार चोर बन गया। इस कोचिंग स्टूडेंट को कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने...
12:19 PM Oct 11, 2024 IST | Arjun Arvind

Coaching Student Arrest Kota: कोटा। बिहार से कोटा में डॉक्टर बनने का सपना लेकर आया 22 साल का कोचिंग स्टूडेंट नीट एग्जाम की तैयारी करता हुआ कार चोर बन गया। इस कोचिंग स्टूडेंट को कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार चुराकर भागते हुए पकड़ा है। (Coaching Student Arrest Kota) अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह कार चोर क्यों और कैसे बना? पुलिस ने छात्र के परिजनों को भी सूचना दी है।

कार चोरी के आरोप में पकड़ा कोचिंग स्टूडेंट

जवाहर नगर थाना SHO हरिनारायण शर्मा का कहना है कि महावीर नगर फर्स्ट में रहने वाले दीपक ने 9 अक्टूबर को थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी कार चोरी हो गई है। दीपक ने खुद के हॉस्टल में रहने वाले बिहार निवासी स्टूडेंट पर शक जताया। दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी जांच के बाद आरोपी को मध्य प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया और कार भी बरामद कर ली।

NEET स्टूडेंट कैसे बन गया कार चोर ?

पुलिस के मुताबिक कोचिंग छात्र चन्द्रपकाश (22) बिहार के भदोखरा थाना तिलोयू जिला रोहिताश का रहने वाला है। कोटा में एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था। आरोपी ने महावीर नगर फर्स्ट इलाके में हॉस्टल के बाहर खड़ी कार चुराई थी। कार को लेकर वाराणसी की तरफ जा रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर NEET की तैयारी कर रहा स्टूडेंट कार चोर कैसे और क्यों बन गया? छात्र के परिजनों को भी छात्र की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें:Kota: राजस्थान में होगा बेरोजगारी का अंत! मंत्री ने बताया ये पूरा प्लान, जानिए कैसे बदलेंगे युवाओं के भविष्य!

यह भी पढ़ें:जनभागीदारी से होगा जल संचय का सपना साकार, सूरत में महाअभियान के तहत बड़ा कार्यक्रम...राजस्थान-MP के CM होंगे शामिल

Tags :
Coaching Student Arrest KotaKota NewsRajasthan Newsकोचिंग स्टूडेंट गिरफ्तारकोचिंग स्टूडेंट बना कार चोरकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article